भागलपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि अभी जो वोट की चोरी हो रही है. उसके खिलाफ कांग्रेस व जनमानस के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी पूरे बिहार में पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. सोमवार को सांसदों ने वोट के चोरी का विरोध किया. विधायक ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है, यह हर जनता के अधिकार का है. कहा कि वोट कैसे गायब कर रहे हैं. जब हमलोगों ने आवाज उठाई तो, चुनाव आयोग कितना सतर्क हो गया. इसलिए वोट की चोरी का हमलोग विरोध करते हैं. कहा कि वोट चोरी के खिलाफ जनता की आवाज को उठाने के लिए 22 अगस्त को राहुल गांधी भागलपुर आ रहे हैं. कहा कि जो वास्तविक रूप से वोटर हैं, उन्हें रखा जाये किसी को नहीं हटाया जाये. कहा कि बिहार में हमलोगों की सरकार बनेगी, तो मां-बहनों को 25 सौ रुपया दिया जायेगा. सरकार बनने पर सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए 25 लाख रुपये की सहायता दी जायेगी. गरीब परिवार को उद्योग के लिए दो लाख रुपये दिये जायेंगे. बच्चों को पढ़ने के लिए टॉबलेट-कंप्यूटर की योजना दी जायेगी. हमारी सरकार आयेगी तो जनता को दो सौ यूनिट बिजली दी जायेगी. वहीं भागलपुर प्रभारी ज्योतिष ने कहा कि राहुल गांधी इसी सप्ताह से वोट चोरी के खिलाफ बिहार में पदयात्रा करेंगे. एआइसीसी प्रवेक्षक अजीत भारती ने कहा कि सरकार चाहती है कि लोगों के अधिकार छीने जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

