बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ की ओर से कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर में खेली जा रहे राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में नवगछिया के पुष्कर कुमार ने बाढ़ के रोहित कुमार को 35-21,35-24 से पराजित कर एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में मेजबान वैशाली की प्रियंका कुमारी ने वैशाली की हीं प्रिया कुमारी को 35-26,35-30 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. पुरुष वर्ग के युगल फाइनल मुकाबले में नवगछिया के अंकित व सूरज की जोड़ी ने नवगछिया के ही राजा व आशीष की जोड़ी को 35-28, 35-25 से व महिला वर्ग के युगल फाइनल मुकाबले में वैशाली की वंदना व निधि की जोड़ी ने वैशाली की खुशबू व सृष्टि की जोड़ी को 35-20,35-22 से हरा कर विजेता का खिताब जीती. चैंपियनशिप के मिश्रित युगल के फाइनल मुकाबले में वैशाली के विनोद कुमार व वंदना की जोड़ी ने नवगछिया के आशीष व अभिलाषा की जोड़ी को 35-25,35-20 से पराजित कर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया. चैंपियनशिप का ओवरऑल खिताब 44 अंकों के साथ वैशाली के दिया गया व 39 अंकों के साथ उपविजेता नवगछिया बना. 19 अंकों के साथ बाढ़ तीसरे स्थान पर रहा. फाइनल मैच के उपरांत विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरण हाजीपुर के विधायक उमेश सिंह, जिला कुशवाहा संघ के महामंत्री अनिल चंद्र कुशवाहा, राजेन्द्र बनफूल, पंकज कुशवाहा ने किया. अतिथियों का स्वागत वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने किया. मंच संचालन दीपक सिंह कश्यप ने किया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सिंह, प्रशिक्षक विनोद कुमार धोनी, तकनीकी पदाधिकारी सतीश कुमार,प्रमोद कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे. जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है