10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. तेजस्वी यादव की आज गोराडीह के बिरनौध में जनसभा, तैयारी पूरी

गोराडीह में तेजस्वी यादव की जनसभा.

झारखंड के मंत्री संजय यादव और डॉ चक्रपाणि ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों से सभा को सफल बनाने की अपील की

गोराडीह प्रखंड के बिरनौध प्राथमिक विद्यालय मैदान में राजद की ओर से आयोजित होने वाली नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. जनसभा आठ अक्तूबर को दिन के करीब 12 से बजे होगी. इसे लेकर झारखंड सरकार के उद्योग सह श्रम संसाधन मंत्री संजय यादव और बिहार बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहलगांव, सन्हौला और गोराडीह प्रखंड का दौरा किया. दोनों नेताओं ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की.

मंत्री संजय यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के विचारों और उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि राजद सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 1500 रुपये, माय बहन योजना में 2500 रुपये, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, छात्रों को परीक्षा सुविधा, पलायन पर रोक और अपराध-भ्रष्टाचार पर नियंत्रण जैसी योजनाएं तेजस्वी यादव की सोच का हिस्सा है.

डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 से जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाया और अब चुनाव आते ही थोड़ा घटाकर जश्न मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आठ साल में टैक्स से जो भारी रकम वसूली गयी, उसका हिसाब जनता को दिया जाना चाहिए. आयोजन को सफल बनाने में गोपाल यादव, मो मनु, गौतम बनर्जी, छेदी यादव, रजनीश यादव, पवन यादव, गुड्डू यादव और मोहन रविदास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel