झारखंड के मंत्री संजय यादव और डॉ चक्रपाणि ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों से सभा को सफल बनाने की अपील की
गोराडीह प्रखंड के बिरनौध प्राथमिक विद्यालय मैदान में राजद की ओर से आयोजित होने वाली नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. जनसभा आठ अक्तूबर को दिन के करीब 12 से बजे होगी. इसे लेकर झारखंड सरकार के उद्योग सह श्रम संसाधन मंत्री संजय यादव और बिहार बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहलगांव, सन्हौला और गोराडीह प्रखंड का दौरा किया. दोनों नेताओं ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की.
मंत्री संजय यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के विचारों और उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि राजद सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 1500 रुपये, माय बहन योजना में 2500 रुपये, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, छात्रों को परीक्षा सुविधा, पलायन पर रोक और अपराध-भ्रष्टाचार पर नियंत्रण जैसी योजनाएं तेजस्वी यादव की सोच का हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

