-जनसंवाद कार्यक्रम शुरू, पांच मई तक जगह-जगह सुनी जायेगी लोगों की समस्या
वरीय संवाददाता, भागलपुरनगर विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी) के निर्देश पर नगर निगम ने नगर जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत की है. पहले दिन उप नगर आयुक्त आमीर सोहेल की अगुवाई में वार्ड -1 महाशय ड्योढ़ी में मोहल्ला सभा हुआ. तीन घंटे से अधिक देर तक चले संवाद कार्यक्रम में लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से उप नगर आयुक्त को अवगत कराया. 150 से अधिक महिला और पुरुष कार्यक्रम में मौजूद रहे. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राॅकेट कुमार तांती भी उपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि वार्ड की सबसे बड़ी समस्या सड़क और नाले की है. आमलोगों ने भी इस ही मुख्य समस्या बताया.उप नगर आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में लोगों ने जिन समस्याओं को उठाया है, उसका प्रोसिडिंग तैयार किया जा रहा है. उसी के आधार पर वार्ड में विकास कार्य किया जायेगा. आगे भी यह जन संवाद कार्यक्रम जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्या को सुनी जा रही है.
आज नाथनगर में होगा नगर जन संवाद
बुधवार को नाथनगर में सुखराज प्राथमिक विद्यालय परिसर में नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी जिम्मेदारी कनीय अभियंता अनुपम अनुराग, सहायक अभियंता अरूण कुमार व पर्यवेक्षक रंजीत कुमार को सौंपी गयी है. वहीं, इसके लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी जिला प्रबंधक, खाद्य निगम, भागलपुर को नामित किया गया है.05 मई तक चलेगा नगर जन संवाद कार्यक्रम
नगर निगम क्षेत्र में नगर जनसंवाद कार्यक्रम (मोहल्ला सभा) पांच मई तक चलेगा. इसकी जिम्मेदारी निकाय के पदाधिकारियों को दी गयी है. वहीं, जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भी नामित किया गया है.जानें, अप्रैल में किस तारीख को कहां होगा आयोजन16 अप्रैल : सुखराज राय प्राथमिक विद्यालय, नाथनगर
17 अप्रैल : भैरवा तालाब मंदिर प्रांगण19 अप्रैल : भैरवा तालाब मंदिर प्रांगण
21 अप्रैल : वार्ड नंबर 11 में नरसिंग भगवान मंदिर के निकट22 अप्रैल : वार्ड नंबर 29 में बढ़गाछ चौक के निकट24 अप्रैल : सच्चिदानंद नगर में शिव मंदिर के निकट25 अप्रैल : ईदगाह मैदान, बरहपुरा
26 अप्रैल : मौलानाचक कसाब टोला28 अप्रैल : वार्ड नंबर 42 में सीपेड मैदान परिसर29 अप्रैल : कव्वाली मैदान के निकट30 अप्रैल : वार्ड नंबर 47 में राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है