10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भतौड़िया पंचायत के पीआरएस को चार माह बाद भी नहीं मिला पूर्ण प्रभार

भतौड़िया पंचायत के पूर्व पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) सभी फाइलों का पूर्ण प्रभार चार माह बाद भी वर्तमान पीआरएस कल्याणी कुमारी को नहीं दे रहे हैं.

भतौड़िया पंचायत के पूर्व पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) सभी फाइलों का पूर्ण प्रभार चार माह बाद भी वर्तमान पीआरएस कल्याणी कुमारी को नहीं दे रहे हैं. कल्याणी ने इस संबंध में नाथनगर के प्रभारी मनरेगा पीओ सह जगदीशपुर पीओ जितेंद्र कुमार को कुछ दिन पहले लिखा भी था. कल्याणी ने सितंबर 2024 में ही भतौड़िया पंचायत में योगदान दिया है. उधर चर्चा है कि मनरेगा योजना में गड़बड़ी हुई है. बताया जाता है कि कुछ योजना में लाखों रुपए की राशि का भुगतान हो चुका है पर उसका एमबी कहां है पता ही नहीं है. चर्चा है कि बिना एमबी किए राशि का भुगतान कर दिया गया है. नये पीआरएस ने जब फाइल की खोज की, तो वह नहीं मिली. यह भी कहा जा रहा है कि फाइलों को जैसे तैसे भरी जा रही है, ताकि कोई गड़बड़ी पकड़ में न आएं. मनरेगा आफिस में हाल में हुई चोरी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि चोर ने भतौड़िया पंचायत से जुड़ी फाइल के साथ कंप्यूटर व लैपटॉप ही चोरी की है. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि चोरी के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है और चोरों का भी पता लगाया जा रहा है. वर्तमान पीआरएस नहीं बता पायी कि कितनी योजनाओं कि फाइल है गायब

मनरेगा योजना में लापरवाही का आलम ये है कि नयी पीआरएस को योगदान दिए चार माह हो गये और वो अबतक यह नहीं बता पा रही है कि कितनी योजनाओं का फाइल उन्हें अबतक नहीं मिला है. पीआरएस कल्याणी कुमारी ने बताया कि उन्हें संपूर्ण प्रभार नहीं मिला है. कितनी योजनाओं की फाइल नहीं मिली है वो संख्या उन्हें नहीं पता है. एमबी पुस्तक गायब होने के मामले में उन्होंने बताया कि कुछ एमबी बुक उन्हें नहीं मिली है. पीओ को उन्होंने लिखित जानकारी दी थी जिसके बाद कुछ फाइल दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel