प्रतिनिधि, कहलगांव
कहलगांव के वंशीपुर में शनिवार से प्रारंभ होने वाले अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 114वें अधिवेशन को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में साधु संतों की अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी. जो संतमत सत्संग स्थल से निकल कर देवरी शिव मंदिर होते हुए शोभनाथपुर, कटोरिया, रसलपुर, त्रिमुहान होकर कहलगांव पहुंची. एनटीपीसी रोड होते हुए पुनः सत्संग स्थल पहुंची. उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने दी. बताया कि तीन दिवसीय इस अधिवेशन में 2-3लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. साधु संतो का आना प्रारंभ हो गया है.कार्यक्रम शनिवार सुबह पांच बजे से शुरू होगा. तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. पंडाल का निर्माण शाही शरण जी महाराज के नेतृत्व में कराया जा रहा है. अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा से प्रमोद भालोठिया, अध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार विश्वास, महासचिव अजय कुमार भारती, सचिव राजेंद्र महतो, संरक्षक विवेका सिंह, सचिव मनोहर वैद्य , उपाध्यक्ष, लाला प्रसाद रजक, अंकेक्षक तथा स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्यगण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात लग हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

