रबी फसल लगाने की तैयारी में किसान पूरी मेहनत से जुट गये हैं, लेकिन अनुदानित गेहूं के बीज की कमी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. प्रखंड के ई-किसान भवन में अनुदानित दर पर मिलने वाला गेहूं बीज उपलब्ध नहीं होने से किसान मजबूरन बाजार से महंगे दर पर विभिन्न ब्रांड के बीज खरीद रहे हैं. बीज वितरण काउंटर के संचालक रंजन दुबे ने बताया कि प्रखंड को इस सीजन में गेहूं के 525 पैकेट का लक्ष्य मिला है. बीज का खेप रास्ते में है और एक-दो दिनों में उपलब्ध हो जायेगा. बीज मिलते ही किसानों में वितरित किया जायेगा. अब तक 30 किसानों में अनुदानित गेहूं का बीज दिया जा चुका है .अन्य रबी फसलों के बीज वितरण के बारे में उन्होंने बताया कि मसूर के बीज 216 किसानों, बेबी कॉर्न दो किसानों, स्वीट कॉर्न चार किसानों तथा सरसों का बीज 16 किसानों में वितरित किया जा चुका है.किसान अनुदानित गेहूं बीज के इंतज़ार में हैं. कृषि विभाग का कहना है कि जैसे ही गेहूं बीज का खेप पहुंचेगा, वितरण तेज गति से शुरू कर दिया जायेगा, ताकि किसान समय पर रबी सीजन की बुआई पूरी कर सकें. नप के रिटायर होने वाले सफाई कर्मी का निधन नप सुलतानगंज में शुक्रवार का दिन गमगीन माहौल में बीता. नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि सफाई कर्मी दयामंती देवी (59) के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी. दयामंती देवी दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाली थीं, लेकिन उससे ठीक पहले उनके निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया. वह अपने कार्य के प्रति हमेशा समर्पित रहीं और नगर की स्वच्छता व्यवस्था में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते शुक्रवार को नप के समस्त कार्य स्थगित कर दिये गये. मुख्य पार्षद सहित पार्षद सुभाष मंडल, संजय कुमार चौधरी, नवीन कुमार बन्नी तथा कार्यालय के अन्य कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. नप में कामकाज शनिवार से पुनः सामान्य रूप से शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

