-छठ महापर्व को लेकर नगर निगम को तैयारी शुरू करने के लिए फंड की नहीं होगी कमी, यूडीएचडी ने जारी की विशेष राशिछठ महापर्व को लेकर भागलपुर नगर निगम को तैयारी शुरू करने के लिए फंड की कमी नहीं पड़ेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने 20 लाख रुपये की विशेष राशि आवंटित की है. इस राशि का उपयोग छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था पर करना होगा. छठ घाटों को सुविधाजनक बनाना होगा, साथ ही सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की मजबूती पर भी विशेष ध्यान देना अनिवार्य होगा.छठ घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग और नियंत्रण कक्ष की स्थापना जैसे कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जायेंगे. विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि आवंटित राशि का उपयोग केवल छठ पर्व से जुड़ी आवश्यक सुविधाओं पर किया जाये.
घाटों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना किया अनिवार्य
छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस आवंटित राशि से अस्थायी नियंत्रण कक्ष, बैरिकेडिंग, वॉच टावर, चेंजिंग रूम, यात्री शेड, अस्थायी शौचालय, यूरिनल, और सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है. साथ ही घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र, टेबल-कुर्सी, लाइट, जेनरेटर और फ्लेक्स बैनर की व्यवस्था भी करनी होगी, ताकि प्रशासनिक सूचना और दिशा-निर्देश आसानी से प्रसारित हो सके.जल्द तय करेंगे खतरनाक घाट
नगर निगम जल्द ही छठ घाटों का निरीक्षण करेगा और सभी घाटों की सूची तैयार करेगा. इस सूची में सुविधाजनक और सुरक्षित घाटों की जानकारी शामिल होगी. साथ ही खतरनाक या असुरक्षित घाटों की अलग सूची भी बनायी जायेगी. यह कदम व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया जायेगा, ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

