वरीय संवाददाता, भागलपुर
मालदा में यार्ड के रीमॉडलिंग के कारण भागलपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किये गये हैं तो कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. किऊल से मालदा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन सितंबर को नहीं चलेगी. वहीं दिल्ली से भागलपुर होकर कामाख्या जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल 30 अगस्त से दो सितंबर तक मोकामा से बरौनी के रास्ते डायवर्ट कटिहार जायेगी. कामाख्या से दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल 31 अगस्त, एक व 2 सितंबर को भागलपुर नहीं आकर बरौनी-मोकामा के रास्ते चलायी जायेगी. वहीं, भागलपुर होकर कामाख्या से गया जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस एक सितंबर को कटिहार से खगड़िया, मुंगेर, जमालपुर के रास्ते चलायी जायेगी. दो सितंबर को गया से कामाख्या जाने वाली ट्रेन भागलपुर नहीं आकर मुंगेर से खगड़िया के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. बेंगलुरु-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस भी दो सितंबर को रामपुरहाट-भागलपुर-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते कटिहार जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

