9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मायागंज, मेडिकल कॉलेज व सीएस पावर सब स्टेशन आपस में अंडरग्राउंड केबल के जरिये जुड़ेंगे

आरडीएसएस योजना के तहत शहर में 33 हजार केबल को अंडरग्राउंड करने के साथ ही तीन प्रमुख पावर सब स्टेशन (पीएसएस) को आपस में जोड़ने का कार्य प्रगति पर है.

आरडीएसएस योजना के तहत शहर में 33 हजार केबल को अंडरग्राउंड करने के साथ ही तीन प्रमुख पावर सब स्टेशन (पीएसएस) को आपस में जोड़ने का कार्य प्रगति पर है. बिजली आपूर्ति व्यवस्था को अधिक विश्वसनीय और निर्बाध बनाने के उद्देश्य से यह परियोजना तेजी से आगे बढ़ायी जा रही है. निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा हो, इसके लिए बिजली कंपनी के अभियंता लगातार निगरानी कर रहे हैं. तिलकामांझी सहायक अभियंता समर कुमार के अनुसार शहरी क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मायागंज, मेडिकल कॉलेज और सिविल सर्जन पीएसएस को अंडरग्राउंड केबल के माध्यम से जोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि चयनित एजेंसी को 31 जनवरी तक सभी कार्य पूरे करने का निर्देश दिया गया है. कार्य पूरा होने के बाद नयी व्यवस्था शीघ्र ही चालू की जायेगी. इससे शहरवासियों को पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित बिजली आपूर्ति मिल सकेगी.

आज तातारपुर फीडर से जुड़े इलाके में बंद रहेगी बिजली

शहर में तातारपुर फीडर से जुड़े सभी मुहल्ले में मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. सहायक अभियंता स्वर्णिम कुमार ने बताया कि खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने का काम कराया जायेगा. इसके मद्देनजर फीडर को बंद रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel