ललित किशोर मिश्र, भागलपुर फिजा में फगुनाहट नजर आगे लगी है. इधर, अभी विधानसभा चुनाव में लगभग छह माह का समय है, होली के बहाने राजनीतिक चुनावी रंग को चटक बनाने की तैयारी में जुट गये हैं. लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा में खासकर भागलपुर विधानसभा क्षेत्र पर गठबंधन को परे कर विभिन्न दलों की नजर है. भाजपा इस सीट को परंपरागत मानती है. वह पूरा जोर भी लगा रही है. मगर, गठबंधन में शामिल जद यू व लोजपा (आर) की भी नजर टिकी है. – होली के पहले भाजपा, लोजपा आर व जदयू मनायेगा होली मिलन, राजनीतिक ताकत दिखायेगा होली के पहले भागलपुर में शहर में एनडीए के घटक दल होली मिलन समारोह कराकर विधानसभा चुनाव के पहले भागलपुर विधानसभा सीट के लिए मजदूत दावेदारी के साथ राजनीतिक ताकत का एहसास करायेगा. लोजपा आर होली के पहले होली मिलन का बड़ा आयोजन करेगा. यह आयोजन लोजपा आर के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा जिनका भागलपुर कर्मभूमि भी है के द्वारा किया जा रहा है. लोजपा सांसद के इस होली मिलन में लोजपा आर सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आने की पूरी संभावना है. इसके साथ पार्टी के सांसद, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी भी रहेंगे. वहीं भाजपा भी होली के पहले होली मिलन समारोह का बड़ा आयोजन करेगा. इधर, जदयू भी कहां पीछे रहने वाला है, वह भी जोरदार आयोजन की तैयारी में है. – भागलपुर सीट पर कई की दावेदारी भागलपुर लोकसभा सभा के छह सीटों में भागलपुर शहरी सीट पर सबसे अधिक दावेदारी है. खासकर भाजपा में नये व पुराने कई ऐसे नेता है, जो तैयारी में जुटे हैं. खुलकर न सही अंदरखाते आधा दर्जन खुद को दावेदार मान रहे हैं. ऐसे नेताओं के नाम गाहे-बगाहे उभर कर सामने भी आ रहे हैं. चूंकि भाजपा इसे अपनी परंपरागत सीट मानती है, इसलिए पार्टी के शीर्ष नेता भी चाहते हैं कि यह सीट हर हाल में उनकी झोली में गिरे. पिछले तीन चुनावों से यहां से लगातार कांग्रेस प्रत्याशी जीतते रहे हैं. इस लिहाज से देखें तो इस सीट पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की दखलंदाजी से इनकार नहीं किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है