भागलपुर: दो दिन पूर्व एमपी द्विवेदी रोड में दवा लेने पहुंचे अज्ञात व्यक्ति की दवा दुकान पर ही मौत हो गयी. बाद में जब उसका टेस्ट कराया गया, तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. घटना को भागलपुर पुलिस ने गंभीरता से लिया है. मामले में मरीज किन-किन दुकानों में गया था और किन लोगों के संपर्क में आया था, इसका पता लगाया जा रहा है.
लेकिन पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही है. जिसको लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र और तातारपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एमपी द्विवेदी रोड यानी दवा पट्टी में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका जतायी जा रही है.
वहीं, एमपी द्विवेदी रोड में लोगों की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है. इसको भागलपुर पुलिस सदर एसडीओ और केमिस्ट एसोसिएशन को पत्र लिखने की तैयारी में है. जिसमें एमपी द्विवेदी रोड पर लोगों और वाहनों की संख्या को कम करने के लिए इलाके को सील करने का प्रस्ताव शामिल है.
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि सदर एसडीओ ही उक्त इलाके को सील करने का निर्णय लेंगे. पुलिस की ओर से एमपी द्विवेदी रोड को सील करने का प्रस्ताव जल्द ही उन्हें सौंप दिया जायेगा.