विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना से पहले कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुलतानगंज और बाथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. सुलतानगंज में फ्लैग मार्च का नेतृत्व सहायक थानाध्यक्ष एसआई संजय कुमार मंडल ने किया, जबकि बाथ थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष मंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने मार्च किया. इस दौरान सीआरपीएफ जवानों के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी काफी संख्या में शामिल रही. मतगणना के पूर्व संध्या पर बाथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च में थाना पुलिस के अलावा सीआरपीएफ जवान शामिल थे. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने व अफवाहों से दूर रहने की अपील की. फ्लैग मार्च नगर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों, संवेदनशील इलाकों और बस स्टैंड से होते हुए पूरे शहर में निकाला गया. उद्देश्य मतगणना से पहले क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना था कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, जुलूस या उपद्रव को प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा.पुलिस अधिकारियों ने लोगों से संवाद करते हुए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि चुनाव परिणाम के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर स्तर पर तैयारी की गयी है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो सके.
शांतिपूर्ण मतगणना पूर्व फ्लैग मार्च निकाला
पीरपैंती नगर पंचायत में केंद्रीय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीपीओ-2 पंकज कुमार, थानाध्यक्ष नीरज नीरज कुमार, एसआई अमोद कुमार के नेतृत्व में शेरमारी बाजार काली मंदिर से कृषि फार्म, पुनः शेरमारी बाजार चौक से पेट्रोल पंप और जगदीशपुर फोरलेन तक फ्लैग मार्च निकाला गया.दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली सीबीएसई से मान्यता
पीरपैंती दिल्ली पब्लिक स्कूल जगदीशपुर मोड़ के पास को सीबीएसई से मान्यता प्रदान की है. पूरे स्कूल मैनेजमेंट ने इसको लेकर खुशी जाहिर की है. प्रिसिंपल नितिन गर्ग ने बताया कि यह हमारे विद्यालय परिवार, प्रबंधन, शिक्षक, ,अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के अथक परिश्रम और सहयोग का परिणाम है. यह उपलब्धि हमारे लिए गर्व का विषय है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. विद्यालय में अब सीबीएसई के दिशा निर्देशों में मानकों के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे विद्यार्थियों के कौशल का विकास सही तरीके से हो सकेगा. उन्होंने बताया कि सीबीएसई संबंधता नंबर 331305 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

