10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news हल्ला करने के आरोप में दो लोगों पुलिस ने किया डिटेन

कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को दूसरे चरण के तहत विधानसभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

कहलगांव विधान सभा – कुल 13 प्रत्याशी शुभानंद मुकेश,जदयू (एनडीए) रजनीश भारती,राजद, प्रवीण सिंह कुशवाहा, कांग्रेस – 72.88 प्रतिशत हुआ मतदान, 13 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद – ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अपेक्षा से अधिक हुआ मतदान, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लगी रही भीड़ – एकचारी प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला में ईवीएम खराब होने से एक घंटा तक मतदान रहा बाधित कुल वोटिंग -72.88 प्रतिशत 9 बजे-14.17 प्रतिशत 11 बजे-31.86 प्रतिशत 1 बजे -48.36 प्रतिशत 3 बजे -62.75 प्रतिशत 5 बजे -71.20 प्रतिशत 6 बजे -72.88 प्रतिशत कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को दूसरे चरण के तहत विधानसभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. 13 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. कुछ मतदान कंद्रों पर ईवीएम में आई खराबी को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. कहलगांव सीट टिकट वितरण के बाद हाॅट सीट माना जाने लगा था. मतदान के बाद इसे और दिलचस्प बना दिया है. लगातार बढ़ती मतदाता भागीदारी कहलगांव के चुनावों की एक बड़ी विशेषता हो गई है. मतदाता जागरूकता में लगातार वृद्धि हुआ है. बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में 57.48, 2019 के लोकसभा चुनाव में 61.33 और 2020 के विधानसभा चुनाव में 62.02 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2025 विधानसभा चुनाव में यह प्रतिशत बढ़कर 72.88 हो गया है. मतदान प्रतिशत यह दर्शाता है कि क्षेत्र के मतदाता अब अपने प्रतिनिधियों को लेकर पहले से ज्यादा सजग हैं. एकचारी प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला में बूथ संख्या 159 में ईवीएम में खराबी होने की वजह से एक घंटा तक मतदान रुका रहा. वहीं महिला मतदाताओं के साथ नये और पहली बार मतदान करने आए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. शारदा पाठशाला उच्च विद्यालय बूथ पर पहली बार मतदान कर रही इंजीनियरिंग की छात्रा कृति कुमारी, दीक्षा कुमारी ने कहा कि पहली बार मेरे मत से बिहार की सरकार बनाने में मेरी भागीदारी होगी. मध्य विद्यालय कुलकुलिया में 82 वर्षीय महिला अहिल्या देवी को पुत्र ठेला पर बैठाकर मतदान केंद्र पर ले जाते दिखे. उच्च विद्यालय एकचारी में 85 वर्षीय तारा देवी को परिजन सहारा देकर बूथ पर ले जाते दिखे. वहीं महिषामुंडा गांव के एक बूथ पर हो हल्ला करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को डिटेन किया था, जिसे बाद में छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel