– जिले के हर प्रखंड के किसानों को विभाग के कर्मी उनके दरवाजे पर जाकर दे रहे निमंत्रण पत्र
ललित किशोर मिश्र, भागलपुर
24 फरवरी को हवाई अड्डा मैदान में होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की किसान सभा में जिले के छोटे खेती किसानी करने वाले से लेकर बड़े पैमाने पर खेती करने वाले किसानों की सूची जिला कृषि विभाग ने तैयार कर ली है. कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर प्रसाद ने सभी प्रखंडों से 50 हजार किसानों की सूची तैयार कर विभाग को भेज दी है. विभाग द्वारा किसानों की सूची मांगी गयी थी. विभाग के निर्देश के बाद डीएओ ने जिले के हर बीएओ को सूची तैयार करने का निर्देश दिया था. हर प्रखंड से तैयार सूची में किसान के नाम व उनका पता लिखा गया है. 50 हजार किसानों के नाम व उनके प्रखंड का नाम लिख कर सूची विभाग को भेजी गयी है.किसान सभा में इन 50 हजार किसानों को ले जाने की जिम्मेवारी कृषि विभाग की
किसान सभा में इन किसानों के जाने की जिम्मेवारी कृषि विभाग को दी गयी है. जिसमें एक भी किसान के नहीं छूटने का दायित्व दिया गया है. इन 50 हजार की सूची में हर एक किसान को उनके घर से वाहनों से लाया जायेगा. ले आने व ले जाने की जिम्मेवारी विभाग के पास ही होगी. किसानों को उनके घर जाकर सभा में आने के लिए डीएओ के निर्देश पर कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार आमंत्रण पत्र दे रहे हैं. साथ ही यह आग्रह कर रहे हैं कि आप जरूर आयें. इसके साथ हर प्रखंड, पंचायत में किसान सभा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
– कोट-
24 फरवरी को होने वाली किसान सभा के लिए जिले से 50 हजार किसानों की सूची तैयार की ली गयी है. सूची को विभाग को भेज दी गयी है. कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार किसानों को उनके घर पर जाकर आमंत्रण पत्र दे रहे हैं.प्रेम शंकर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी ,भागलपुर.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है