– मुखिया व उनके भाई पर बाढ़ पीड़ितों का खाना गिरा देने का आरोप- मधुसुदनपुर थानाक्षेत्र के रामपुर के मुखिया व दूसरे पक्ष के बीच हुई मारपीट
प्रतिनिधि, नाथनगर
रामपुर खुर्द पंचायत के मुखिया गौतम पासवान की बुधवार की रात पिटाई कर दी गयी. मुखिया सामुदायिक किचन का जायजा लेने पहुंचे थे जब यह घटना हुई. मुखिया ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए किचन चल रहा था जिसका जायजा वो लेने गये थे. वहां मुकेश नाम के व्यक्ति ने योजनाओं के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया और उनसे उलझ गये. मुकेश व विनीत कुमार जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट पर उतारू हो गये और उनके साथ जमकर मारपीट की. मुखिया ने बताया कि उन्हें लोहे के रड से गिरा कर मारा है और चैन, अंगुठी छीन लिया. दूसरे पक्ष के अनुज कुमार ने बताया कि समाज के द्वारा खाना बनाया जा रहा था. मुखिया अचानक पहुंच गये और बोलने लगे कि बिना उनसे पूछे किसने और कैसे खाना बनाया. इस बात पर विवाद हुआ तो मुखिया ने फोन कर अपने भाइयों और समर्थकों को बुला लिया.दूसरे पक्ष के अनुसार मुखिया के पक्ष में आये लोगों ने उनलोगों के साथ जमकर मारपीट की और खाना भी पलटा दिया. खाना पलटाने से रोकने पर मुखिया के भाई व अन्य ने लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई है. जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. कुछ देर के लिए इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. काफी संख्या में लोग जुट गये. सूचना पाकर मधुसूदनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि मुखिया और कंझिया के कुछ लोगों के बीच विवाद व नोकझोंक हुई है. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है. मामले को शांत कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

