नवगछिया ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा बस्ती में बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदल गयी, जब अज्ञात अपराधियों ने शादी के लिए तैयार किया मंडप और पंडाल को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित परिवार की महिला ढोलबज्जा बस्ती के मदन साह की पत्नी सविता देवी ने ढोलबज्जा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. सविता देवी ने बताया कि उनकी पुत्री आंचल कुमारी की शादी 21 नवंबर को तय थी. शादी को लेकर घर के आगे और छत पर सुंदर पंडाल व मंडप बनाया गया था. 18 नवंबर को तिलक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जो रात करीब 12 बजे तक चलता रहा. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी मेहमान विदा हुए और परिवार के लोग सोने चले गये. इस बीच देर रात अज्ञात लोगों ने पंडाल में आग लगा दी. सविता देवी के अनुसार, तड़के लगभग तीन बजे पड़ोसी ने शोर मचाकर उन्हें आग लगने की जानकारी दी. परिवार के लोग बाहर निकलना चाहते थे, लेकिन मुख्य दरवाजा बाहर से बंद पाया गया. पड़ोसी की मदद से गेट खोला गया, जिसके बाद सभी बाहर आये और देखा कि छत पर बना पूरा पंडाल धधक रहा है. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पंडाल में रखी 25 कुर्सियां, चार टेबल, परदे, साइड कवर, वेपर तीन सहित अन्य सामान पूरी तरह जल कर खाक हो चुके थे. लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है. आग लगने के कारणों की पड़ताल के दौरान पीड़ित परिवार को बराबर वाले गोतिया के छत पर डंडे से बना जला हुआ लुखा मिला. इससे परिवार को आशंका है कि किसी ने जानबूझकर पंडाल में आग लगायी है. ढोलबज्जा थाना पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार शादी की तैयारियों में हुए इस नुकसान व घटना से आहत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

