पटना से सुलतानगंज गंगा स्नान करने आया एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है, जिससे उसके परिजन गहरे सदमे में हैं. युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. लापता युवक की पहचान पटना के समीर कुमार के रूप में हुई है. पिता संतोष चौधरी ने सुलतानगंज थाने में पहुंच कर बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी है और पुलिस से उसे खोजने का अनुरोध किया है. पिता ने पुलिस को बताया कि वह गंगा स्नान करने और फिर बैद्यनाथ धाम जाने के लिए सुलतानगंज आया था. पुत्र का दिमागी संतुलन थोड़ा कमजोर है. स्नान के बाद वह अचानक कहीं गुम हो गया. परिजनों ने स्थानीय स्तर पर और आसपास के सभी संभावित ठिकानों पर तलाश की, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो थक-हारकर थाने पहुंचे. पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है.
गंगा घाट पर मिला बेहोश अज्ञात व्यक्ति, रेफर
सुलतानगंज गंगा नदी के किनारे बेहोशी की हालत में पड़े एक अज्ञात व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को गंगा घाट पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला. सूचना मिलते ही सुलतानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से उसे मायागंज अस्पताल भेजवाया. अस्पताल में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन व्यक्ति की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति को अस्पताल के गार्ड के साथ मायागंज भेजा गया और वहां भर्ती कराया गया है. स्थानीय स्तर पर अज्ञात व्यक्ति के संबंध में तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं. कुछ लोगों ने आशंका जतायी है कि वह व्यक्ति नशे की हालत में गंगा घाट पर बेहोश पड़ा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसकी पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

