13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को भारतीय संस्कृति व शास्त्रों से अवगत करायें अभिभावक

खाटू श्याम मंदिर मंदरोजा में रविवार को इस्कॉन की ओर से लगाये गये समर कैंप का समापन हुआ.

खाटू श्याम मंदिर मंदरोजा में रविवार को इस्कॉन की ओर से लगाये गये समर कैंप का समापन हुआ. इस मौके पर रक्षित गिरधारी प्रभु जी व ईश्वर नाम प्रभु जी ने बताया कि अभिभावकों का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति अध्यात्म व शास्त्रों का परिचय बचपन से ही करायें, तभी हमारा समाज प्राचीन समय की तरह वापस सुदृढ़, समृद्ध व ज्ञानवान होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निलेश कोटरीवाला थे. इस मौके पर डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ रश्मि, अनूप अग्रवाल, जयदेव रॉय आदि उपस्थित थे.

जीण भवानी सेवा समिति ने बांटा शर्बत

श्री जीण भवानी सेवा समिति की ओर से रविवार को चुनिहारी टोला चौक पर राहगीरों के बीच शर्बत, ईख रस, पेयजल आदि का वितरण किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष पवन डोकानिया, महेंद्र शर्मा, महासचिव अरुण वर्मा, संरक्षक लड्डू गोपाल डोकानिया, विजय शर्मा, अमरेंद्र, महेंद्र, पिंकी बगरिया, शिखा डोकानिया, मधु डोकानिया, मधुलता, अभिषेक, महेश कड़ेल, सुभाष बगरिया, पवन कुमार उपस्थित थे.

भंडारा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद

भागलपुर. अलीगंज गंगटी में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन स्वामी संसदानंद ने किया. सत्संग के समापन पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया.

भागवत कथा सुनने मात्र से हो जाता है कल्याण

रविवार को नीलकंठ पिपली धाम में कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ. कथा व्यास ठाकुर अर्चना सिंह की अगुवाई में शोभायात्रा में 200 से अधिक महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किया.

ठाकुर अर्चना सिंह ने श्रीमद् भागवत की महिमा पर प्रवचन किया और कहा कि सभी पुराणों में सर्वश्रेष्ठ पुराण श्रीमद्भागवत है. इस पुराण को केवल सात दिनों तक सुनने से ही हमारा कल्याण हो जाता है. यह आयोजन नीलकंठ पिपली धाम मंदिर बरारी पश्चिम टोला में नीलकंठ पिपली धाम युवा समिति की ओर से 22 जून तक चलेगा. मुख्य यजमान विश्वनाथ यादव और उनके धर्मपत्नी रानी देवी है. इस मौके पर पंडित प्रवीण, मोहित कुमार, मिथुन यादव, अजय कुमार, संजय कुमार, सूरज कुमार, प्रमोद कुमार, प्रेमनाथ यादव, मनोज कुमार, अमरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. इधर तिलकामांझी हटिया रोड स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हो गया. पंडित पंकजाचार्य के संचालन में हवन-पूजन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel