-आरएसएस के सौ वर्ष पूरा होने पर किया गया आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूरा होने पर केशव नगर भागलपुर का विजयादशमी कार्यक्रम रविवार को आनंद राम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में मनाया गया. संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन हुई थी व 2025 में इसका सौ वर्ष पूरा हुआ. कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शहर के मुख्य मार्ग से संचलन निकाला. संचलन आनंद राम विद्यालय से निकलकर बूढानाथ चौक होते हुए चुनिहारी टोला की रास्ते से खलीफाबाग चौक होते हुए पुन: विद्यालय में आकर समाप्त हुआ. मार्ग में दर्जनों जगहों पर महिलाओं ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा किया. संचलन के बाद बौद्धिक कार्यक्रम हुआ जिसमें पवन गुप्त जी ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया. विभाग सह संघ चालक प्रो राणा प्रताप सिंह ने स्वयंसेवक व नागरिकों से कहा कि विजयादशमी उत्सव संगठित शक्ति का प्रतीक है. आदिशक्ति दुर्गा ने इस संगठित शक्ति के बल पर महिषासुर जैसे असुरों का संहार किया. डॉक्टर गौतम अग्रवाल व संघ चालक अशोक मावांडिया कार्यक्रम में उपस्थित थे. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बाल्मीकि नगर के कृष्ण तरुण वेबसाइ शाखा के द्वारा विजयादशमी उत्सव व शस्त्र पूजन और बौद्धिक सोमनाथ सुमन के द्वारा हुआ. सोमनाथ सुमन ने कहा संघ के शताब्दी वर्ष में स्वयंसेवक को पंच परिवर्तन के तहत स्वयं का बोध, सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रमोधन, पर्यावरण व नागरिक कर्तव्य के तहत अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. सामूहिक गीत रघुनंदन प्रेमी, परिचय सुशांत अजय इस मौके पर नगर के नगर संघ चालक बासु जी, संजीव सुमन, संतोष कुमार सुमन, चंद्रशेखर प्रसाद, चंद्रशेखर झा, निरंजन मंडल, शिव जी, प्रीतम जी, प्रिंस कुमार, विपिन कुमार, प्रदीप साह, साल्व शिवम उपस्थित हुए. वहीं राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी, कृष्ण नगर भागलपुर महानगर के विभिन्न बस्तियों में शताब्दी वर्ष के अवसर पर विजया दशमी उत्सव सह शस्त्र-पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. लाला लाजपत राय बस्ती में भी विजया दशमी उत्सव और शस्त्र पूजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

