जोगसर थाना क्षेत्र के लाजपत पार्क के समीप हनुमान मंदिर की दानपेटी को तोड़ उसमें से दान के पैसे चोरी करने वाले एक आरोपित तातारपुर थाना क्षेत्र के रिकाबगंज के रहने वाले मो इफ्तखार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे रविवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की है. घटना में प्रयुक्त टोटो, दानपेटी को तोड़ने में इस्तेमाल किया गया रॉड सहित घटना के वक्त आरोपित द्वारा पहना गया कपड़ा, टोपी और चप्पल भी पुलिस ने जब्त किया है.
मामले में मंदिर के पुजारी संजय कुमार तिवारी के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया था. खुद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्ण नंदन कुमार सिंह मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ राहुल कुमार सहित एएसआइ गोपाल शर्मा, एसआइ सतीश कुमार और होमगार्ड जवान सोनेलाल कुमार और रामप्रकाश सिंह के साथ शनिवार देर रात आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड प्रतिवेदित होने के 10 दिनों के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर सामान की बरामदगी की गयी है. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है.चेन झपटमारी मामले में जांच शुरू
कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक महिला के गले से बाइक सवार अपराधियों ने सोने का चेन झपट लिया था. उक्त घटना के बाद महिला कोतवाली थाना पहुंची. जहां उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली थानाध्यक्ष को दी. वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की है. घटना में प्रयुक्त बाइक सहित आरोपितों की पहचान करने में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है