भागलपुर : शनिवार को पटना से 32 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अब बचे संदिग्ध का रिपोर्ट रविवार तक आ सकती है. हालांकि पटना में पेंडिंग सैंपल की संख्या 1200 से ज्यादा पड़ी हुई है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी रिपोर्ट निगेटिव हैं. बाकी का रिपोर्ट आनी बाकी है. इनमें दो डॉक्टर की रिपोर्ट भी शामिल है. ये दोनों डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पॉजिटिव डॉक्टर के संपर्क में आये थे. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने भी इस रिपोर्ट के बाद राहत की सांस ली है.
दूसरी ओर ऐसे लोगों की भी रिपोर्ट आयी है, जिनके परिजन और पड़ोसी कोरोना पॉजिटिव हैं. मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस का करें पालनमेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ हेमशंकर शर्मा की मानें तो मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण का खतरा 0.5 प्रतिशत होता है. डॉ शर्मा ने बताया कि अगर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने है, उसने मास्क पहन रखा है और सामने वाले ने भी मास्क पहन रखा है, तो कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. बस सामाजिक दूरी जरूरी होती है. ऐसे में लोग मास्क का हर हाल में प्रयोग करें. होटल संचालक ने खड़े किये हाथ नोडल पदाधिकारी डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि डॉक्टर जो होटल में होम कोरोनाटाइन की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर शहर के होटल संचालक से बात की गयी है. एक-एक कर सब ने होटल देने से सीधे इंकार कर दिया है. हालांकि इसकी जानकारी डीएम को दी गयी है.