31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा में डूबा वृद्ध दूसरे दिन भी नहीं मिला

कहलगांव शहर के सती घाट पर शुक्रवार को पूरब टोला के इंद्रदेव राम (70) स्नान करने के दौरान गहरे पानी में समा गया था. शनिवार को दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन की, लेकिन कही सुराग नहीं मिला

कहलगांव शहर के सती घाट पर शुक्रवार को पूरब टोला के इंद्रदेव राम (70) स्नान करने के दौरान गहरे पानी में समा गया था. शनिवार को दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन की, लेकिन कही सुराग नहीं मिला है. वृद्ध के परिजन दिन भर घाट पर डटे रहे.

टोटो और पिकअप में टक्कर, दो जख्मी

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दिलगौरी व ब्लॉक के बीच मिर्जापुर एनएच-80 पर टोटो और पिकअप के टक्कर में दो लोग जख्मी हो गये. घटना शनिवार देर शाम की है. टक्कर में टोटो चालक राहुल कुमार ग्राम फुलवड़िया सुलतानगंज और सबारी मो कुर्बान इस्लामगंज सुलतानगंज जख्मी हो गये. टक्कर के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. टोटो क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मी को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने इलाज किया. पुलिस ने टोटो को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

शाहकुंड के 16 पैक्सों के मतदाता सूची का प्रकाशन, नामांकन 11 से

शाहकुंड के 19 पैक्सों में से 16 पैक्सों में मतदान को लेकर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन प्रखंड मुख्यालय में किया गया. शाहकुंड के 16 पैक्सों में पहले चरण में चुनाव को लेकर नामांकन 11 से 13 नवंबर तक प्रखंड मुख्यालय में होगा. नामांकन पत्र की संवीक्षा 14 से 16 नवंबर तक, नाम वापसी 19 नवंबर व मतदान 26 नवंबर को पैक्स के विभिन्न मतदान केंद्रों पर होगा. पैक्स चुनाव को लेकर गांवों में हचचल तेज हो गयी है.

जीआर राशि से वंचित बाढ़ पीड़ित सोमवार को देंगे धरना

शाहकुंड अंचल कार्यालय के सामने सोमवार को पैरडोमिनायामाल पंचायत के वार्ड एक, दो, तीन, सात, आठ व नौ के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवार जीआर राशि की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे. बाढ़ पीड़ितों ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है. पूर्व मुखिया प्रदीप मंडल व पूर्व पंस दिलीप मंडल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel