नारायणपुर. कोशी नदी के कर्पूरी तटबंध का बाढ़ पूर्व निरीक्षण सोमवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, सीओ विशाल अग्रवाल, प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा व बाढ़ प्रमंडल के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. पहाड़पुर, कुशहा, भोजूटोल, रायपुर, भवानीपुर व नगरपारा गांव से सटे कोशी तटबंध पर हो रहे मरम्मत के कार्य में अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश दिये. साइफनों / स्लुईस गेट में पानी के लीकेज रोकने की स्थिति का जायजा लिया. एसडीओ ने रायपुर पंचायत के तेलडीहा गांव से मुख्य बांध को जोड़ने वाली सड़क को शीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने सोमवार को फ्लड विभाग के अधिकारियों के साथ बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के नरकटिया, नन्हकार, सोनवर्षा गंगा घाट व कोसी के त्रिमुहान सहित अन्य तटबंध का निरीक्षण किया. मौके पर फ्लड विभाग के अधिकारी सहित बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीओ लव कुश कुमार मौजूद थे. एसडीओ ने बाढ़ प्रमंडल विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. एसडीएम ने नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार के साथ विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण किया. उन्होंने इस्माईलपुर से बिंद टोली, खैरपुर, राघोपुर, नरकटिया सहित विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण किया. उन्होंंने कार्यपालक अभियंता से तटबंधों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी ली. उन्होंने प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों से बाढ़ पूर्व तैयारी पर चर्चा की. तटबंधों बने पर रेन कट को ठीक करने का निर्देश दिया. हर दो किलोमीटर पर तटबंध की सुरक्षा के लिए बाढ़ पूर्व तैयारी में सामुदायिक संसाधन मानचित्र तैयार करने को कहा, जिससे बाढ़- कटाव के समय में पीडितों को किसी तरह की परेशानी न हो. निरीक्षण के दौरान इस्माईलपुर प्रखंड के मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार ने प्रखंड मुख्यालय के समीप बाढ़ के पानी से डूबने की समस्या से अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया और तटबंध निर्माण करने की मांग की. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस्माईलपुर प्रखंड में तटबंध के विपरित कई गांव डूब जाते हैं और तटबंध तक पानी फैैल जाता है. स्लुइस गेट सुरक्षा के लिए बनाया गया है. मौके पर इस्माईलपुर बीडीओ, गोपालपुर बीडीओ, सीओ सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है