विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने भागलपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक नियुक्त कर दिये हैं. सभी प्रेक्षक के वर्तमान में भागलपुर जिला अतिथि गृह में रहने की व्यवस्था की गयी है. उनसे प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है. सभी प्रेक्षकों से किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी पत्राचार के लिए ईमेल [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है. किसी भी शिकायत या सूचना के लिए संबंधित प्रेक्षक से निर्धारित समय में संपर्क किया जा सकता है. सामान्य प्रेक्षक नियुक्ति बिहपुर विधानसभा : उमेश नारायण पांडे मोबाइल: 8986548603 गोपालपुर विधानसभा: संजय कुमार खत्री मोबाइल: 9471854463 पीरपैंती: आर लीली मोबाइल: 9471285441 कहलगांव विधानसभा: पंकज मोबाइल: 9430854465 भागलपुर विधानसभा: अनिल मेश्राम मोबाइल: 9470668544 सुलतानगंज विधानसभा: जगदीश सोनकर मोबाइल: 8986543539 नाथनगर विधानसभा: अबू तैयांग मोबाइल: 8986923270 पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति सभी विधानसभा क्षेत्रों के पुलिस प्रेक्षक : अमित शर्मा मोबाइल: 9470854434 व्यय प्रेक्षक: बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर एवं नाथनगर : अजय धोके मोबाइल: 8986497144 कहलगांव एवं सुलतानगंज : अभिनव डूडी मोबाइल: 8986550743
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

