कहलगांव बिहार विधानसभा चुनाव 2025 व पर्व त्योहार के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना की ओर से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए असामाजिक तत्वों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई से संबंधित प्रस्ताव के आलोक में अनुमंडल दंडाधिकारी कहलगांव की ओर से नोटिस निर्गत किया गया है. त्वरित निष्पादन व बंध पत्र के लिए सभी थानों में तिथि वार शिविर आयोजित किया जायेगा. संबंधित कागजात के साथ शिविर में उपस्थिति दर्ज कर बंध पत्र दाखिल करना सुनिश्चित करें.
आरडीडीई ने बीआरसी का किया निरीक्षण, प्रधानाध्यापकों के साथ की समीक्षा
कहलगांव प्रखंड संसाधन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय शिक्षा उप-निदेशक मो अहसन ने कार्यालय में उपलब्ध आगत-निर्गत पंजी, स्टॉक-लेखा सहित विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया. कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर संतुष्ट दिखे. अपराह्न में प्रखंड क्षेत्र के मवि व उमा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा की. उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति व शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष जोर दिया. शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के कई ट्रिप्स दिये. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार लाना आप सबों की प्राथमिकता होनी चाहिये. मौके पर बीइओ अमित राज, लेखापाल राहुल कुमार, मोईद आलम, सुमित कुमार, राजेश कुमार राजु, अनुनंजय सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.स्कूली बच्चों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
कहलगांव प्रखंड के चेथरियापीर स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्वयंसेवी संस्था की ओर से बच्चों के बीच प्राकृतिक पत्ता, फूल, माचिस की तिल्ली से रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में आठ समूहों ने भाग लिया. बी समूह ने प्रथम, ए समूह ने द्वितीय और सी समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीनों समूहों को शील्ड प्रदान की गयी. सभी समूहों के बच्चों को मेडल से सम्मानित किया गया. कक्षा पांच के बच्चों को सामान्य ज्ञान की पुस्तक और कक्षा एक से कक्षा चार तक के सभी बच्चों को रंगीन कलम वितरित किये गये. कार्यक्रम में रीना वर्मा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, पंडित रमण कुमार मिश्र, पूजा देवी, रीता कुमारी, रंजीत कुमार, अंकिता कुमारी, अलका कुमारी, प्राचार्य विभाष कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन
कहलगांव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन भागलपुर के तत्वावधान में जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 में प्रखंड के गणपत सिंह उवि के छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स टीचर मो आरिफ हुसैन के मार्गदर्शन में 1700 मीटर दौड़ में ऋषिका कुमारी, द्वितीय, 1500 मीटर दौड़ में पम्मी कुमारी तृतीय तथा 1500 मीटर दौड़ में महाराज कुमार तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी अद्वितीय प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. इस उपलब्धि पर प्रभारी प्रधानाध्यापक विमल प्रसाद मंडल तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

