मायांगज व सदर अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर मंगलवार को नौ से 14 वर्ष की एक भी छात्राओं को एचपीवी का टीका नहीं पड़ा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से वैक्सीनेशन के लिए छात्राओं की सूची नहीं मिली. इस कारण मंगलवार को वैक्सीनेशन नहीं हो पाया. बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से सूची देने का आग्रह किया गया है. संभवत: मैट्रिक परीक्षा की व्यस्तता के कारण विलंब हो रहा है. शुक्रवार से अभियान में तेजी आयेगी. बुधवार को कस्तूरबा विद्यालय नाथनगर में वैक्सीनेशन कैंप लगेगा. इधर, मायागंज अस्पताल के पीएसएम विभाग के हेड डाॅ कामरान फजल ने बताया कि कुल 70 डोज मिला था, जिसमें 47 डोज का इस्तेमाल हुआ है. इधर, सदर अस्पताल में एचपीवी वैक्सीन के लिए सेंटर पर टीका नहीं पड़ा. सदर अस्पताल प्रभारी डाॅ राजू ने बताया कि शिक्षा विभाग से छात्रा का स्लाॅट नहीं मिलने के कारण टीकाकरण नहीं हुआ. हमारी तैयारी पूरी है. इसके लिए जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से निर्देश मांगा जायेगा. 13 फरवरी को शुरू हुए इस अभियान में अब तक 70 लड़कियों को ही टीका पड़ा है. बता दें कि गर्भाशय के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की शुरुआत पांच दिन पहले मायागंज अस्पताल में हुई. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कैंप का उद्घाटन किया था. लेकिन पांचवें दिन ही यह अभियान विभागीय उदासीनता के कारण धीमा पड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है