9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: जाम में फंसी प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, अंतत: सड़क किनारे दिया बेटे को जन्म

Bhagalpur News: भागलपुर में प्रसव पीड़ा से तड़पती एक महिला ने जाम में फंसने के कारण सड़क किनारे ही बेटे को जन्म दिया. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने प्रसूता को ऑटो पर बैठा कर रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

गौतम वेदपाणि, Bhagalpur News. सुलतानगंज शहरी क्षेत्र में बनी अधूरी सड़क के कारण लगने वाले जाम में फंस कर एक गर्भवती महिला ने रविवार को सड़क के किनारे ही बच्चे को जन्म दे दिया. रविवार शाम प्रखंड कार्यालय के समीप यह हुआ. महिला रेफरल अस्पताल में प्रसव कराने जा रही थी. प्रसव के दौरान महिला की सास ने बताया कि पोता हुआ है. जाम में फंसने के कारण दर्द से तड़प रही बहू को वाहन चालक यहीं पर उतार कर फरार हो गया. बच्चे को सड़क पर जन्म देने वाली 25 वर्षीय महिला मसदी पंचायत की राज गंगापुर की रहने वाली हैं. महिला के पति का नाम रंजीत साह है.

आसपास की महिलाओं ने की मदद

जिस जगह सड़क पर महिला को प्रसव हुआ, वहां से रेफरल अस्पताल की दूरी महज 100 मीटर है. सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को देख कर आसपास की रहने वाली महिलाएं मदद के लिए पहुंच गयीं. वहां से गुजर रही रेफरल अस्पताल में कार्यरत ममता दीदी अर्चना ने दुकान से ब्लेड और धागा मंगवाया.

Also Read: Bhagalpur News: प्रो एक्टिव पुलिसिंग की तरफ भागलपुर पुलिस, अपराध की योजना बनाते कई अपराधी गिरफ्तार

सड़क पर ही गर्भ का काटा नाल

सड़क किनारे ही प्रसूता के गर्भ का नाल काट कर धागा से बांध दिया गया. ममता दीदी ने नवजात के पीठ पर थपकी मार कर रुलाने का प्रयास किया. मौके पर जाम में फंसे वाहनों को निकाल रहे पुलिस कर्मियों ने प्रसूता को ऑटो पर बैठा कर रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

आधी बनी है सड़क

सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में ही रेफरल अस्पताल है. यहां से सुलतानगंज थाना तक आधी सड़क बनी है. यह स्थिति करीब छह माह से बनी है. इलाज के लिए रेफरल अस्पताल आने वाले सैकड़ों मरीजों को दिक्कत होती है. जाम में एंबुलेंस भी फंसे रहते हैं. स्थानीय लोगों ने जल्द सड़क निर्माण पूरा करने की मांग की. नहीं तो सड़क पर प्रसव होने जैसी शर्मनाक घटना होते रहेगी.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel