17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुस्तक प्रदर्शनी, नृत्य, गीत, गजल व नाटक से सजेगा नववर्ष सांस्कृतिक मेला

सांस्कृतिक समन्वय समिति की ओर से शनिवार को कला केंद्र में पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली की अध्यक्षता में नववर्ष सांस्कृतिक मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई.

सांस्कृतिक समन्वय समिति की ओर से शनिवार को कला केंद्र में पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली की अध्यक्षता में नववर्ष सांस्कृतिक मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. एक जनवरी से कला केंद्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. कला केंद्र चित्र प्रतियोगिता और सफाली युवा क्लब देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. दोपहर एक बजे दिन से गीत, नाटक एवं नृत्य का आयोजन होगा. शाम के साढ़े चार बजे पुरस्कार वितरण होगा. नववर्ष सांस्कृतिक मेला में पुस्तक प्रदर्शनी लगाने की भी योजना है. नववर्ष सांस्कृतिक मेला का केंद्रीय विषय सांझी संस्कृति सांझी विरासत है

बैठक का संचालन सांस्कृतिक समन्वय समिति के संयोजक उदय ने किया. मेला संयोजक राहुल ने अब तक की हुई तैयारियों का ब्यौरा रखा. वक्ताओं ने कहा कि सांस्कृतिक क्षरण के इस संक्रमण काल में सांस्कृतिक आयोजन की अहमियत बढ़ गयी है. मेले में परिधि, कला केंद्र, माध्यम, जनप्रिय, इप्टा, अंजुमन बाग ओ बहार, विश्व मधुर, सफाली युवा क्लब, एकता नाट्य मंच, आलय, मुक्ति निकेतन, डिवाइन गुरुकुलम, रंग ग्राम आदि संस्थाएं भाग ले रही हैं. आयोजन में हिंदी,उर्दू , अंगिका और बंगला संस्कृति का सम्मिश्रण दिखेगा. बैठक में सुनील अग्रवाल, प्रकाश चंद्र गुप्ता, पिंकी मिश्रा, सुषमा स्मिता, गौतम कुमार, शशि शंकर, संजीव कुमार दीपू , इकराम हुसैन शाद, ऐनुल हुंदा, जावेद, अनामिका आदि उपस्थित थे.

सेवानिवृत्त जज उपेंद्र प्रसाद सिन्हा को दी सामूहिक श्रद्धांजलि

खुशहाल भारत की ओर से शनिवार को आदमपुर स्थित पकरा हाउस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें सेवानिवृत जज उपेंद्र प्रसाद सिन्हा को सामूहिक श्रद्धांजलि दी गयी. खुशहाल भारत के अध्यक्ष डॉ रोहित मिश्रा ने कहा कि उपेंद्र प्रसाद सिन्हा का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. सभा में जज उपेंद्र सिन्हा के भाई अंजनी कुमार सिन्हा, हेमंत कुमार सिन्हा, पुत्र विजय कुमार सिन्हा, भतीजा ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा, अंशुमान सिंह, सौरभ कुमार सिन्हा, हर्षवर्धन सिन्हा, अंकित सिन्हा, पौत्र दामाद आइपीएस हरकिशोर रॉय, राकेश कुमार, शिवशक्ति मंदिर के महंत अरुण बाबा, दिनेश मंडल आदि ने श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel