13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. दुर्गापूजा में भी नहीं लगी नयी स्ट्रीट लाइटें, 5,068 पोल के नीचे छाया रहेगा अंधेरा

दुर्गापूजा में भी नहीं लगी नयी स्ट्रीय लाइट.

– पूजा पंडाल स्थल के निरीक्षण में साहेबगंज चौक के पास मिला नाले के पूरब और पश्चिम दिशा का स्लैब टूटा हुआ, आवश्यक उपाय के निर्देश

नगर निगम दुर्गापूजा पर भी शहर में नयी स्ट्रीट लाइटें नहीं लगा सका. सिर्फ पुरानी लाइटों की मरम्मत कर उन्हें चालू किया गया है. इसके चलते पूजा पंडाल और आसपास का इलाका तो रोशन रहेगा, लेकिन जिन 5,068 पोलों में नयी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है, वह इलाका अंधेरे में डूबा रहेगा. श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल तक पहुंचने से पहले अंधेरे का सामना करना पड़ेगा.

हाल ही में स्थायी समिति की बैठक में तय हुई थी कि पूजा पंडालों तक जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइटों की समुचित व्यवस्था की जायेगी, लेकिन यह निर्णय कागजों में ही रह गया. नगर निगम पहले से जानता था कि नयी लाइट लगाने की योजना टेंडर प्रक्रिया में अटकी हुई है.

इसी बीच, श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जर्जर सड़कों की मरम्मत का काम प्राथमिकता पर शुरू करने का निर्णय लिया गया था. हालांकि, अधिकांश पूजा पंडाल और दुर्गा मंदिर आरसीडी की रोड पर स्थित हैं, जहां बिना अनुमति के सड़क दुरुस्त नहीं की जा सकती. इस वजह से नगर निगम और आरसीडी दोनों ही अपेक्षित कदम नहीं उठा सके. इसका ताजा उदाहरण, कचहरी चौक, गुड़हट्टा चौक, अलीगंज रोड, आदमपुर चौक का पूजा-पंडाल है, जो आरसीडी रोड पर स्थित है. नगर निगम की सड़क पर स्थित कुछ पूजा पंडालों पर भी निर्देश का पालन नहीं हुआ. मजे की बात यह रही कि निगम प्रशासन ने निर्देश के असर का जायजा लेने शहर का निरीक्षण किया, लेकिन वह केवल उन जगहों पर गया जहां व्यवस्थाएं पहले से कुछ हद तक ठीक थी. इस तरह से दुर्गापूजा के दौरान शहर के कई हिस्से अंधेरे में रहेंगे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है.

विसर्जन मार्ग के निरीक्षण में साहेबगंज चौक पर नाले स्लैब टूटा मिला

पूजा पंडाल और विसर्जन मार्ग की तैयारियों को लेकर नगर सरकार और निगम प्रशासन की टीम सोमवार को क्षेत्र का निरीक्षण करने निकली. टीम ने मारवाड़ी पाठशाला से लेकर चंपानगर विसर्जन घाट तक के मार्ग का जायजा लिया. इस दौरान भैरवा तालाब, साहेबगंज, चंपानगर, महाशय ड्यौढ़ी, हुसैनाबाद सहित अन्य पूजा पंडाल स्थल पर निरीक्षण किया गया. इस दौरान साहेबगंज चौक के पास नाले के पूरब और पश्चिम दिशा का स्लैब टूटा हुआ मिला, जिससे वाहन और बाइक सवार गिरकर चोटिल होते नजर आये. नगर आयुक्त ने कहा कि वहां तुरंत स्लैब लगवाया जाये और आवश्यक सभी उपाय किये जाये. वहीं, कई जगहों पर सफाई में कमी नजर आयी. मेयर डॉ बसुंधरा लाल और डिप्टी मेयर ने सफाई और व्यवस्थाओं को लेकर स्पष्ट निर्देश दिये. वहीं, नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सिटी मैनेजर और उपनगर आयुक्त को कहा कि निरीक्षण के दौरान सामने आयी हर समस्या को तत्काल प्रभाव से सुधारने के लिए आदेश जारी करें.

विसर्जन मार्ग तथा मंदिरों के पास अतिक्रमण न होने देने का निर्देश

चंपानगर विसर्जन घाट के पास कृत्रिम तालाब बनाकर विशेष सफाई करने और विसर्जन मार्ग तथा मंदिरों के पास अतिक्रमण न होने देने का निर्देश शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव को दिया गया.

नगर प्रशासन का कहना है कि इन उपायों से दुर्गापूजा और विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित होगी और मार्गों पर व्यवधान और दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा. इधर, वार्ड नंबर 41 के दुर्गा पूजा पंडाल, मीरजानहाट शीतला स्थान चौक एवं गुड़हटटा चौक पर बने पूजा पंडाल के नजदीक साफ सफाई बेहतर ढंग से कराने का दावा किया गया है, जबकि हकीकत कुछ और थी. लेकिन, मेयर और डिप्टी मेयर ने कर्मियों को सराहा और कहा कि अभी से पूजा पर तक सफाई को लेकर कोई कोताही न बरती जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel