आम लोगों को समस्या के समाधान के लिए नगर निगम आपके द्वार शिविर का आयोजन 19 से 23 जनवरी तक होगा. इसे लेकर सभी वार्ड में यह शिविर लगाया जायेगा. इसमें होल्डिंग टैक्स निर्धारण, वसूली, नामांतरण और जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र आदि कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. उक्त निर्णय नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा ने बुधवार को पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही लिया. नगर आयुक्त एक्टिव मोड में दिखे और सभी शाखा प्रभारी व पदाधिकारी के साथ बैठक की. उन्होंने नगर निगम की कार्यशैली बदलने की भी बात कही. उन्होंने अपनी प्राथमिकता में जनसुविधाओं और राजस्व प्रबंधन को रखा. पर्यवेक्षकों के प्रतिनिधियों को आवेदनों का तेजी से सत्यापन करने के निर्देश दिये. नगर प्रबंधक असगर अली को इस पूरे अभियान के नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी. साथ ही रोजाना प्रोग्रेस रिपोर्ट देने के निर्देश दिया गया. नगर निगम के गुणात्मक सुधार के लिए पांच शीर्ष नगर निकाय का होगा अध्ययन, टीम गठित उन्होंने नगर निगम के कोष को मजबूत करने पर जोर दिया. बिजली विभाग के बकाया विपत्रों के संयुक्त सत्यापन को कहा गया. उन्होंने कहा कि बिना भौतिक सत्यापन के किसी भी राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. बिजली विभाग व नगर निगम के अभियंता को तीन दिन के अंदर जांच प्रतिदिन जमा करने के निर्देश दिये. उन्होंने गुणात्मक सुधार के लिए देश के पांच शीर्ष नगर निकाय के क्रियाकलापों के अध्ययन करने की बात कही. टीम गठित करके 20 जनवरी तक बेहतर मॉडल को पीपीटी के जरिये रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिया. उन्होंने आम लोगों की समस्या खासकर मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया. नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के एमडी का संभाला कार्यभार नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा ने बुधवार को ही भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी का कार्यभार संभाल लिया. स्मार्ट सिटी के अब तक किये गये कार्य, रखरखाव और संचालन के अंतर्गत ऑपरेट हो रहे कार्य, लंबित कार्यों से वह अवगत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

