24 फरवरी को पीएम की किसान सभा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर एनडीए की सभी पार्टियां एक जगह एकत्र होकर तैयारी करे, इसको लेकर बुधवार को घुरनपीर बाबा चौक-से तिलकामांझी मार्ग में एक भवन में एनडीए कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यालय का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन, सांसद अजय मंडल, दरभंगा विधायक सह कार्यक्रम के जिला प्रभारी संजय सरावगी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, ललन मंडल ने सयुंक्त रूप से किया. मौके पर शहनवाज़ हुसैन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में किसानों को लेकर सरकार ने कई शानदार फैसले लिए. जिसने किसानों की दिशा व दशा सुधारने में अहम योगदान दिया. यह किसान सभा भागलपुर की आजतक की सबसे बड़ी सभा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है