रसिद आलम, नवगछिया: भागलपुर जिला के पुलिस जिला नवगछिया में 3.25 करोड़ के दो किलो ब्राउन सुगर के साथ बिहपुर थाना की पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ब्राउन सुगर तस्कर बिहार के खगड़िया और मणिपुर के रहने वाले हैं. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने अपने दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी.
खेप लेकर आ रही थी महिला तस्कर
एसपी ने बताया कि 18 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवध असम ट्रेन से दो संदिग्ध महिला उतरी हैं. जो XUV 300 गाड़ी से नवगछिया की ओर जा रही है. इस सूचना को सीनियर अफसर को दिया गया और बिहपुर थाना की टीम के द्वारा बिहपुर पावर सब स्टेशन के सामने वाहनों की जांच शुरू की गयी.

गाड़ी को रूकने कहा तो भागने लगा ड्राइवर
वाहन जांच के ही क्रम में बिहपुर की ओर आती हुई गाड़ी XUV रजि० नं०- बीआर 10 ए सी 9025 को रूकने का इशारा किया गया. लेकिन वाहन चालक गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करके भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और उस वाहन एवं गाड़ी में सवार दोनों महिला की तलाशी ली गयी.
ALSO READ: बिहार में अपहरण के बाद हत्या, नदी में मिली लावारिश लाश, परिजन बोले- 5 लाख मांगी थी फिरौती

करोड़ों के ब्राउन सुगर मिले
तलाशी के दौरान गंगला गुरंग उर्फ मंगला राय के पास से काले रंग के प्लास्टिक में पैक किया हुए दो पैकेट में कुल 1056.64 ग्राम और संजना थापा (मणिपुर) के पास से 1047.77 ग्राम ब्राउन सुगर मिला. इसकी कुल मात्रा-2098.41 ग्राम (कीमत करीब 3-3.5 करोड़) आंकी गयी है. पुलिस ने वाहन व स्मैक को जब्त करते हुए दोनों महिला एवं वाहन चालक को गिरफ्तार किया.
मणिपुर से लाकर पहुंचाती थीं ब्राउन सुगर
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद ब्राउन सुगर के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि ब्राउन सुगर डिलीवरी करने के एवज में इन दोनों को मोटी रकम दी जाती है तथा ये लोग मणिपुर से ब्राउन सुगर लेकर गिरफ्तार गौतम राय एवं फरार अभियुक्त मांगन कुमार को नवगछिया में देने आए थे.
पांच नामजद एवं अज्ञात के ऊपर केस
इस संबंध में बिहपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच नामजद एवं अज्ञात के ऊपर केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एंव कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. छापेमारी टीम में बिहपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, पुअनि रिया कुमारी, सअनि अशोक कुमार, सुजेंद्र विश्वास, विद्यानंद तिवारी मौजूद थे.

