20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में युवक के नशे की लत से तबाह था परिवार, छोटे भाई ने गला रेतकर थाने में किया सरेंडर

बिहार के भागलपुर में एक युवक को उसके छोटे भाई ने ही मौत के घाट उतार दिया. युवक के नशे की लत से परिवार तंग था. हत्यारे ने थाने में सरेंडर किया है.

Bihar News: भागलपुर में नशे की लत ने एक परिवार को इस कदर परेशान कर रखा था कि आखिरकार युवक की हत्या करने की नौबत सामने आ गयी. बड़े भाई की हत्या छोटे भाई ने ही कर दी. अपने बड़े भाई का गला रेतकर युवक थाना पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. मृतक मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर वार्ड नंबर 40 निवासी मो. इसलाही का बड़ा बेटा अबू नसर है. वहीं हत्यारोपित मृतक का ही छोटा भाई अबू सईद है.

छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा

हुसैनपुर के वार्ड नंबर 40 निवासी मोहम्मद इसलाही का बड़े बेटे अबू नसर को नशे की लत इस कदर लग चुकी थी कि पूरा परिवार इससे तंग आ चुका था. वहीं अब उसके छोटे बेटे ने ही अपने बड़े भाई की हत्या बेरहमी से गला रेतकर कर दी. हत्या करने के बाद वह मोजाहिदपुर थाना पहुंच गया और पुलिस के सामने उसने हत्या करने की बात कबूली. जिसके बाद पुलिस महकमा भी फौरन सक्रिय हुआ.

ALSO READ: Bihar: ‘उससे बहुत प्यार करती हूं…’ कटिहार की महिला सिपाही ने आत्महत्या से पहले लिखा था सुसाइड लेटर

घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी व थाने की पुलिस

सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार समेत मोजाहिदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना ने सबको दंग करके रख दिया है. लोग इस हत्याकांड को लेकर आपस में चर्चा कर रहे हैं.

हत्यारे भाई का एकरारनामा, बोला- ‘हां मैंने अपने भाई की हत्या कर दी…’

वहीं बड़े भाई की हत्या करने वाले छोटे भाई अबू सईद ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि ” हां मैने ही अपने भाई की हत्या की है. मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा था. मैं थाना आ गया.” हत्या करने की बात कबूलते हुए उसने कहा कि मेरा बड़ा भाई नशे की लत में आकर अब परिवार और मोहल्ले को परेशान कर रहा था. वो मेरे अब्बू और अम्मी को पीटता था. मैनें थाने से भी पहले मदद मांगी थी लेकिन कोई मदद नहीं मिली. समाज भी कभी हमारे दर्द को सही करने आगे नहीं आया. उसने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे मेरा बड़ा भाई मुझसे उलझ गया और उसे जो सामान सामने मिल रहा था उससे मुझपर हमला कर रहा था. जवाब में मैंने सामने से चाकू उठाया और उसके गले व सीने वगैरह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हत्या करने के बाद थाना पहुंचा और सरेंडर कर दिया.

चप्पल कारखाना चलाने वाले हत्यारे भाई की पत्नी है गर्भवती

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद इसलाही का छोटा बेटा अबू सईद अपने घर में ही चप्पल का कारखाना चलाता था. उसका विवाह 6 महीने पहले हुआ है. उसकी पत्नी गर्भवती है. अबू सईद ने अपनी पत्नी को उसके मायके पहुंचा दिया है. वहीं मृतक अबू नसर फेरी का काम करता था और नशे की लत उसे लग गयी थी. उसका लहुलूहान शव पुलिस ने बरामद किया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें