10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. मां दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई

भागलपुर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन.

-स्टेशन चौक से शुरू हुई विसर्जन शोभायात्रा, बारिश के कारण मौसम रहा कूल-महासमिति के बैनर तले शोभायात्रा के साथ 38 प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

-नाथनगर समेत शहर की 68 प्रतिमाओं को अलग-अलग किया गया विसर्जितसिल्क सिटी में शुक्रवार को नम आंखों से श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को विदाई दी और प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. पहली प्रतिमा परबत्ती की स्टेशन चौक पहुंची और श्रद्धालुओं का हुजूम स्टेशन चौक व आसपास के क्षेत्रों में उमड़ पड़ा. इसके बाद विसर्जन मार्ग की रौनक बढ़ गयी और जय मां अंबे, जय जगदंबे, दुर्गा महारानी आदि के जयकारा से चारों तरफ गुंजायमान हो उठा. दुर्गापूजा महासमिति से अलग नाथनगर समेत शहर में 68 प्रतिमाओं का विभिन्न जलाशयों पर विसर्जन हुआ. गुरुवार शाम से शुक्रवार देर शाम तक इन प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ. दुर्गापूजा महासमिति के बैनर तले 38 प्रतिमाओं का मुसहरी घाट पर विसर्जन हुआ. परबत्ती की प्रतिमा की महाआरती के बाद शोभायात्रा आगे बढ़ी. एक के बाद एक 38 प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात तक कर दिया गया. विसर्जन मार्ग में भक्ति के धुन के साथ फिल्मी गाने भी बजते रहे और युवाओं के पांव थिरकते रहे. इससे पहले विसर्जन शोभायात्रा की पहली परबत्ती की प्रतिमा स्टेशन चौक पर संध्या 4:32 बजे पहुंची, जबकि निर्धारित समय दोपहर तीन बजे था. कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिन्हा ने बताया कि बारिश के कारण देर हुआ.

वहीं विसर्जन मार्ग में चाट-पकौड़े समेत अन्य फुटपाथी दुकानदारों को बारिश से परेशान होना पड़ा. इसे लेकर दिनभर डरे सहमे दिखे. हालांकि, बारिश थमने के बाद रौनक लौटी. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में युवाओं को करतब करने का मौका कम मिला. शोभायात्रा के दौरान प्रतिमा को अधिक देर तक रुकने नहीं दिया जा रहा था.

रात्रि 10:10 बजे हुई परबत्ती की प्रतिमा का विसर्जन

परबत्ती की प्रतिमा विसर्जन घाट पर रात्रि 10 बजे पहुंची, तो जुबक संघ की प्रतिमा स्टेशन चौक रात्रि 10 बजे पहुंची. रात्रि 10:10 परबत्ती की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. इससे पहले परबत्ती की प्रतिमा के साथ युवाओं की टोली विसर्जन मार्ग में नाचते हुए चल रही थी. इसके पीछे साहेबगंज, कंपनीबाग, अलीगंज रौशनचक, मंदरोजा, लहरी टोला, बिहारी साह दुर्गा स्थान खलीफाबाग चौक, तिलकामांझी हटिया, जोगसर, मुख्य मार्ग, हुसैनाबाद, गुड़हट्टा चौक, मुंदीचक गदैया, चित्रकूट स्पोटिंग क्लब रेलवे कॉलोनी, जन सांस्कृतिक संघ मुंदीचक, जुबक संघ मारवाड़ी पाठशाला समेत अन्य जगहों की प्रतिमा एक के बाद एक स्टेशन चौक पहुंचती रही. हालांकि, शोभायात्रा से अलग हटकर एक दिन पहले दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, बरारी रिफ्यूजी कॉलोनी आदि की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. महासमिति के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर के अधिकतर स्थानों की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. भागलपुर. दुर्गापूजा महासमिति के तहत निकाली गयी विसर्जन शोभायात्रा में सबसे पीछे लाजपत पार्क, जुबक संघ मारवाड़ी पाठशाला की प्रतिमा शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में ढाक पार्टी, लाइट एवं छोटी-बड़ी गाडियां शामिल थीं. गाजे-बाजे की धुन पर श्रद्धालु थिरक रहे थे. प्रतिमा के साथ-साथ चलने वाले श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा था. जगह-जगह पर प्रतिमा शोभायात्रा का स्वागत किया गया. मुंदीचक गढ़ैया की शोभायात्रा का संचालन अध्यक्ष राजेश मंडल, सचिव कुमार धर्मेंद्र, सत्कार क्लब का धर्मेंद्र कुमार, विनोद यादव आदि ने किया. जुबक संघ की शोभायात्रा का संचालन सचिव बबन साहा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel