सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के देसावर गांव में मारपीट में मां-बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी को बाथ थाना पुलिस ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रविवार की देर शाम भेजा. डॉक्टर ने जख्मी मां रंजू देवी व बेटा शशि कुमार को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया.जख्मी शशि ने बताया कि मुझे आवास योजना का बिना लाभ दिये एक कर्मी आवास पूर्ण का स्टीकर घर पर साटने आया था. जब मैंने कहा कि आवास योजना का पैसा मैंने लिया ही नहीं, तो फिर स्टिकर क्यों लगाया जा रहा है. कर्मी ने बताया गया कि आपका पैसा उठ गया है. जानकारी लेने का प्रयास किया, तो आरोपित ने मारपीट कर मुझे व मेरी मां को गंभीर जख्मी कर दिया. बाथ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यात्री जख्मी, रेफरसुलतानगंज ट्रेन पकड़ने जा रहे एक यात्री के जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी नोयडा के मो हनीस का पुत्र रासीद अली है. जख्मी को थाना पुलिस ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में डॉक्टर ने मायागंज अस्पताल,भागलपुर रेफर कर दिया. घटना 14 मार्च की है. बताया गया कि यात्री दिल्ली जाने ट्रेन पकड़ने जा रहा था. एक सिर फिरा आकर ईंट पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.युवक का कटिहार रेलवे स्टेशन से शव बरामद
बिहपुर प्रखंड के विक्रमपुर राईन टोला गांव के मो आलम ने कटिहार रेल थाना को आवेदन देते हुए कहा है कि मेरा भतीजा मो राजा अली शुभम के बिन्नी केक शॉप कटिहार मैं पिछले सात-आठ महीने से काम करता था.15 मार्च को अपने पिता को रात में फोन कर बताया कि बिन्नी केक शॉप मालिक से उसकी बकझक हो गयी है. उन्होंने कहा कि मां को फोन कर दीजिए. वह कटिहार सुबह आयेगी. मैं उसके साथ चला जाऊंगा. उसकी मां आशा खातून जब रविवार को कटिहार पहुंची, तो देखा कि उसका बेटा प्लेटफॉर्म की सीढ़ी पर मृत पड़ा है. बेटे को मृतक देख उसकी मां बेहोश हो गयी. आवेदन में आलम ने कहा कि मैं चाचा होने के नाते आवेदन थाने में दे रहा हूं. मुझे आशंका है कि मेरे भतीजे की हत्या विन्नी केक शॉप के मालिक ने की है. कटिहार रेल थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजन के हवाले कर दिया .गांव में मातम का माहौल है. उनकी बड़ी बहन की शादी गांव के ही मोहम्मद रियाज लाइन से हुई है. जानकारी के मुताबिक पिता बाहर मजदूरी करते हैं. उप प्रमुख मो एनामुल, मो इम्तियाज, वह देर शाम तक शव को कटिहार से अपने गांव लाने का प्रयास कर रहे हैं. खबर लिखने तक राजा अली को दफन नहीं किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है