सुलतानगंज कमरगंज का राजेश कुमार ठाकुर साइबर ठगी का शिकार हो गया हैं. पीड़ित ने सुलतानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक, सुलतानगंज शाखा में है. उन्होंने अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में भुगतान के रूप में 1750 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किये थे. अल्ट्रासाउंड कराने के करीब एक घंटे बाद उनके खाते से कई बार में रुपये निकालने की सूचना उनके मोबाइल पर मिली. इस घटना से घबराकर उन्होंने तत्काल बैंक से संपर्क किया और खाते को ब्लॉक करवाया. पूरे मामले की लिखित शिकायत सुलतानगंज थाना में की. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और लेनदेन के विवरण के आधार पर ठगों की पहचान की जा रही है. थानाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि वह किसी ऑनलाइन भुगतान या अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से पहले सतर्क रहें. बैंक या किसी संस्था की ओर से कॉल या संदेश से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार निगरानी बढ़ायी जा रही है.
टोटो चालक को चकमा दे बाइक सवार मोबाइल लेकर फरार
नवगछिया टोटो चालक को चकमा देकर बाइक सवार मोबाइल लेकर फरार हो गया. पीड़ित पकरा के महेश्वर का पुत्र मृत्युंजय कुमार है. मृत्युजय टोटो पर सवारी को पकरा में बैठा कर नवगछिया बाजार जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार ने सुंदरपुर के पास टोटो को रुकवाते हुए कहा कि मेरी पत्नी का आपरेशन नवगछिया के निजी क्लिनिक में हुआ है. मेरे पास मोबाइल नहीं है. जरा पत्नी से बात करनी है. टोटो चालक ने मोबाइल दे दिया. बाइक सवार मोबाइल पर बात करते हुए बाइक लेकर फरार हो गया है. पीड़ित ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

