वरीय संवाददाता, भगलपुर
मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम अखिल भारतीय संगीत व कवि सम्मेलन मित्र वसंत गोष्ठी के रूप में किया जा रहा है. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं. शनिवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उक्त बातें जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने कही. आयोजन के स्वागताध्यक्ष जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू ने बताया कि मित्र वसंत गोष्ठी का आयोजन 1960 में कवि सम्मेलन की शुरुआत राष्ट्रकवि गोपाल सिंह नेपाली व कविवर रमेश चंद्र मिश्र अंगार ने की थी. उनके बाद नगर के अन्य साहित्य प्रेमी जैसे बजरंग सर्राफ, बेनी सिंघानिया, छेदी केडिया, जगदीश कसेरा, महावीर सराफ़, हरीश चंद्र मिश्र, तेजनारायण मावंडिया आदि ने आयोजन को संबल प्रदान किया. स्वागताध्यक्ष ने बताया कि 11 मार्च को श्री मारवाड़ी पाठशाला प्रांगण में मित्र वसंत गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के सुविख्यात कविवर व कवियित्री अपनी शानदार रचनाओं से संपूर्ण रात्रि श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे.प्रवेश पत्र व आमंत्रण पत्र का वितरण शुरू
ठहाकों से सजी महफिल में देवास से डॉ शशिकांत यादव, जबलपुर से सुदीप भोला, इंदौर से डॉ भुवन मोहिनी, बाराबंकी से प्रियांशु गजेंद्र, प्रयागराज से अखिलेश द्विवेदी शामिल होंगे. 12 मार्च बुधवार को अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन रंगीलो राजस्थान का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित है. कार्यक्रम में सारेगामा चैंपियन रोजे ख़ान आ रहे हैं. कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से श्री मारवाड़ी पाठशाला प्रांगण में शुरू होगा. कार्यक्रम संयोजक पवन कुमार बजाज ने बताया कि पंडाल निर्माण का कार्य चल रहा है. आमंत्रण पत्र व प्रवेश पत्र का वितरण शुरू हो चुका है. मौके पर संयोजक पवन बजाज, रचित बजाज,अभिषेक बुबना, अरुण बाजोरिया, रवि सराफ़,आलोक बजाज मोंटी, संजय सिंघानिया, अश्वनी जोशी मोंटी, रितेश धर्मानी, रवि केडिया, संजय शर्मा, संदीप सराफ़, मयंक अग्रवाल, संदीप बंका,अरुण बाजोरिया,पवन मेहता, शंभु रमुका, अंजुल सिंघानिया, शैलेश मिश्र, अर्पित जालान, प्रहलाद चिरानिया, पवन काली सहित सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है