जगदीशपुर. प्रखंड अंतर्गत मवि जगदीशपुर में सोमवार को डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया के अंतर्गत चुने बाल सांसदों को प्रधानाचार्य आशुतोष चंद्र मिश्रा ने शपथ दिलायी व नवनिर्वाचित मंत्रियों को कर्तव्यों के बारे में समझाया. इस अवसर पर डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया के जिला लीड शंभु कुमार सिंह ने कहा कि रैकिट के सहयोग से हाइजीन एजुकेशन कार्यक्रम विद्यालयों में चलाया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल्यावस्था से ही बच्चों में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने के लिए जानकारी प्रदान करना व स्वच्छ गुणों का विकास करना है. कार्यक्रम में बाल सांसदों का बहुत बड़ा योगदान रहता है. बाल संसद से विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति स्वच्छता एवं सामाजिक दायित्व निर्वहन की प्रति जागरूकता सुनिश्चित की जा सकती है. बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास व कुशल नागरिक बनने में सहायता की जा सकती है. नवनिर्वाचित मंत्रियों में प्रधानमंत्री ज्योति कुमारी, उप प्रधानमंत्री पीयूष कुमार, शिक्षा मंत्री मंजिल कुमारी, उप शिक्षा मंत्री मनीषा कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री राखी कुमारी, उप स्वास्थ्य मंत्री मिथिलेश कुमार, जल एवं कृषि मंत्री सुशांत कुमार, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री महिमा कुमारी, संस्कृति एवं खेल मंत्री पुष्पा कुमारी शामिल है. मौके शबनम कुमारी मानवी प्रियांशु विद्या कुमारी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थी. विद्यालय समन्वयक चंद्रकांत भारती व आनंदी प्रसाद सिंह कार्यक्रम में सहयोग कर रहे थे.
स्कूल के जर्जर भवन को तोड़ने से ग्रामीणों ने रोका, जेसीबी को लौटाया
सुलतानगंज उच्च माध्यमिक विद्यालय सह मवि मिरहट्टी में सोमवार को पूर्व से जर्जर भवन को तोड़ने के लिए एचएम ने जेसीबी मंगाया. जेसीबी आने की सूचना पर ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों पहुंच कर पहले नया भवन बनने उसके बाद जर्जर भवन तोड़ने की बात कह जेसीबी को लौटा दिया. शिक्षा विभाग के जेई के आदेश के आलोक में जर्जर भवन को तोड़ने के लिए विद्यालय शिक्षा समिति की सहयोग से सोमवार को जेसीबी विद्यालय में मंगाया गया. जानकारी जैसे ही ग्रामीण व जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय के बच्चों को मिली, तो सभी विरोध करने उतर गये. विद्यालय प्रधान ने लोगों को बताया कि विभाग से पूर्व निर्गत पत्र के आलोक में जर्जर भवन को तोड़ने का आदेश प्राप्त है. जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों का कहना था पहले नये भवन का निर्माण हो. बच्चे सुरक्षित रहे. इसकी व्यवस्था होने के बाद तोड़ने का निर्णय लिया जाय. प्रधानाध्यापक ने बीइओ, डीइओ व जेई को सूचित कर काम बंद कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है