कहलगांव मवि रामपुर के खेल मैदान पर चल रहे विक्रमशिला प्रीमियर लीग सीजन वन में रविवार को दो मुकाबला हुआ. पहले मुकाबले में एमसीसी कहलगांव और दूसरे मुकाबले में मट्रिका ट्रेडर्स की टीम अपने- अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों को हरा कर जीत दर्ज की. पहला मैच एमसीसी कहलगांव और ग्रेट विजेता टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर एमसीसी कहलगांव ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. ग्रेट विजेता ने बल्लेबाजी करते निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 151 रन बनायी. जवाब में एमसीसी कहलगांव की टीम 12वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के सौरभ को दिया गया.दूसरा मैच टीवीएस खुशी रानी और मट्रिका ट्रेडर्स टीमों के बीच खेला गया. टॉस जीत कर मट्रिका ट्रेडर्स की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते टीवीएस खुशी रानी टीम ने निर्धारित 15 ओवर के खेल में 14.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 158 रन बनायी. जवाब में मट्रिका ट्रेडर्स टीम ने 14.3 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब मट्रिका ट्रेडर्स के खिलाड़ी आजाद को दिया गया. अंपायर गौरव सोनू और सरवन कुमार थे. उद्घोषक कृष्ण सिंह, संजीत पाठक और अनिल राय थे. स्कोरिंग असित गोस्वामी और अभिषेक यादव ने किया. आयोजक कमेटी के ऋषि कपूर, विकास यादव, बिक्की कुमार संचालन में लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है