मारवाड़ी कॉलेज में 29 वें प्राचार्य के रूप में प्रो संजय कुमार झा ने दिया योगदान मारवाड़ी कॉलेज में 29वें प्राचार्य के रूप में प्रो संजय कुमार झा ने मंगलवार को योगदान दिया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रहे प्रो शरद चंद्र राय ने प्रो झा को कॉलेज का प्रभार सौंपा. प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि कॉलेज को सूबे का मॉडल कॉलेज बनाया जायेगा. सबको साथ लेकर कॉलेज का विकास करेंगे. इतना ही नहीं पांच वर्षों के कार्यकाल में कॉलेज को डीम्ड विवि का दर्जा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. प्रो झा ने कहा कि आने वाले दिनों में कई और वोकेशनल कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स की शुरूआत की जायेगी. इसे लेकर योजना बनायी जा रही है. उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों से आग्रह किया है कि कॉलेज परिवार के रूप में काम करे. ताकि मारवाड़ी कॉलेज का पुराना गौरव फिर से लौट आये. साथ ही कॉलेज का नैक मूल्यांकन कराने पर भी जोर दिया है. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के संस्थापक सदस्यों के स्थल कॉलेज गार्डन को बेहतर बनाकर वहां शेड दिया जायेगा. कॉलेज के विकास में मारवाड़ी कॉलेज वित्त कमेटी का बहुमूल्य योगदान है. उनके साथ भी विकास को लेकर कार्य की रणनीति बनायी जायेगी. उन्होंने शिक्षक, कर्मचारियों से कहा कि समय से कॉलेज आये. कॉलेज की जो भी समस्या हो, उसे दूर करने के लिए नियम परिनियम के तहत काम करे. कॉलेज में योगदान देने के बाद प्रो संजय कुमार झा को प्रभारी कुलपति ने बधाई दी. इसके अलावा विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, टीएनबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो एसएन पांडेय, डॉ राजेश कुमार तिवारी, प्रो रंजना दुबे, प्रो अरविंद साह, डॉ संगीत कुमार, डॉ एके दत्ता, डॉ विजय कुमार, टीएनबी कॉलेज के हर्षवर्द्धन दीक्षित, कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल, पीटीआई उमेश पासवान, अभिमन्यु सिंह सहित कई पीजी विभाग के हेड आदि ने भी बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

