10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. माह-ए-रमजान को लेकर सऊदी अरब, ईरान व इराक के खजूर से पटा बाजार

माह-ए-रमजान को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है.

भागलपुर

माह-ए-रमजान को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. सेहरी व इफ्तार की सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रविवार को बाजार में जुटी रही. दूसरी ओर रमजान में अपनी खास जगह रखने वाले खजूर की कई किस्में मॉल से लेकर बाजारों तक में बिक रही है. सऊदी अरब, ईरान व इराक के खजूर से बाजार भरा हुआ है.

दुकानदार कृष्ण मुरारी केसरी, रसीद खान व सरफराज ने बताया कि रमजान को लेकर बाजार में खजूर की कई किस्में मिल रही हैं, लेकिन माह-ए- रमजान में खजूर की बिक्री काफी बढ़ जाती है. सबसे ज्यादा मांग कीमिया व ईरानी खजूर की हो रही है. कीमिया खजूर 150 रुपये में आधा किलो व ईरानी खजूर कलमी 310 रुपये में आधा किलो मिल रहा है. इससे और बेहतर किस्म के खजूर सात सौ में आधा किलो मिल रहा है. सभी खजूर सऊदी अरब, ईरान व इराक के हैं.

खजूर के फायदा

खजूर एक ऐसा फल है, जो सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है. इसमें ढेरों पोषक तत्व पाये जाते हैं और माना जाता है कि यह कई बीमारियों को दूर कर सकता है. यह शरीर में पानी की कमी को दूर करता है. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है. इम्यूनिटी पॉवर को बरकरार रखता है. साथ ही दिल को सेहतमंद बनाये रखता है.

खजूर खाना सुन्नत

हजरत पैगंबर साहब को खजूर बहुत पसंद था. खजूर खाना सुन्नत है. माह-ए-रमजान में खजूर से ही लोग इफ्तार करते हैं. मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती फारूक आलम अशरफी ने बताया कि खजूर रोजेदारों के लिए एक बड़ा गजा है. इससे शरीर को ताकत मिलती है. बहुत लोग सेहरी में भी खजूर खाना पसंद करते हैं.

तरबूज से पटा बाजार

रमजान को लेकर बाजार तरबूज से पट गया है. तरबूज दुकानदार आनंद कुमार व सूरज कुमार ने बताया कि रमजान में तरबूज की बिक्री काफी बढ़ गयी है. तरबूज 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, मुस्लिम बहुल इलाकों में भी तरबूज सहित कई फल की दुकानें लग गयी हैं.

नींबू का बाजार हुआ गर्म

रमजान आते ही नींबू का बाजार गर्म हो गया है. नींबू की कीमत अन्य दिनों की तुलना में बढ़ गया है. अब 20 रुपये में दो नींबू बिक रहे हैं, जबकि अन्य दिनों में 10 रुपये में तीन नींबू मिलते थे. बताया जा रहा है कि इफ्तार के वक्त नींबू का शरबत रोजेदारों की पहली पसंद होती है.

पपीता की भी कीमत बढ़ी

आम दिनों की तुलना में पपीता की भी कीमत बढ़ गयी है. यह 60 रुपये प्रतिकिलो बाजार में बिक रहा है. जबकि अन्य दिनों में 50 रुपये प्रतिकिलो बिक्री होता है. दुकानदार शुभम कुमार व अनिल कुमार ने बताया कि रमजान में पपीता की बिक्री अन्य दिनों के तुलना में अधिक होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel