मोजाहिदपुर थाना प्रांगण में शनिवार को थाना प्रभारी की अध्यक्षता में आगामी चेहल्लुम, बिषहरी पूजा, जन्माष्टमी और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक का संचालन प्रो एजाज अली रोज ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ने दिया. बैठक में सभी सदस्यों ने त्योहारों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. चेहल्लुम के बारे में महबूब आलम ने बताया कि 15 अगस्त, शुक्रवार को सिया का आलम जुलूस निकाला जाएगा, जबकि 16 अगस्त को अखाड़ा जुलूस निकलेगा. उन्होंने नगर निगम से साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग कराने की मांग की. साथ ही जिला प्रशासन से लाइटिंग की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया. बिषहरी पूजा को लेकर उपाध्यक्ष श्यामल पप्पू ने कहा कि विसर्जन शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिए. जन्माष्टमी के मद्देनजर सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की भी आवश्यकता बताई. नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमन कारण ने कहा कि सभी त्योहार शांति और सद्भाव के माहौल में संपन्न हो, इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए. बैठक में प्रो एजाज अली रोज, महबूब आलम, गोविंद अग्रवाल, हरविंदर सिंह, राजीव रंजन केसरी, उषा देवी, मोहम्मद अनवर खान, मोहम्मद शाहिद, सतनारायण शाह, चंदन कुशवाहा, संजय हरि, मोहम्मद बदरुद्दीन, मिंटू कुरैशी, मोहम्मद फिरोज सहित पुलिस पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

