सुलतानगंज में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कई प्रसिद्ध डॉक्टरों ने लोगो को स्वास्थ्य परामर्श के साथ इलाज किया. वैदिक जागृति मंच की ओर से सरदारी चौधरी उवि में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन विभिन्न स्थानों से आये चिकित्सक के साथ बीडीओ संजीव कुमार ने किया. वैदिक जागृति मंच के अध्यक्ष दीपांकर प्रसाद उर्फ संजय ने बताया कि शिविर में लगभग एक हजार लोगों का निशुल्क इलाज किया गया. निशुल्क जांच शिविर में डॉ एसएस राजहंस (फिजिशियन), डॉ रजनीश (ईएनटी, पीएमसीएच,पटना), डॉ अभिनव कुमार (नेफ्रोलॉजिस्ट देवघर), डॉ विद्या (आर्थोपेडिक्स सर्जन आईजीआईएमएस पटना), डॉ अवधेश कुमार (फिजिशियन भागलपुर),डॉ तनिशा सहित कई चिकित्सक मौजूद थे. दीपांकर ने बताया कि तीन ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था शहर के लोगों के लिए की गयी. मौके पर सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, एलिमेंट्री स्कूल के निदेशक राजेश शुक्ला, सरदारी चौधरी उवि के प्रधानाध्यापक रंजन घोष, वार्ड पार्षद संजय चौधरी, नवीन कुमार बन्नी सहित कई लोग मौजूद थे. शिविर को सफल बनाने में वैदिक जागृति मंच के शालीग्राम चौधरी, शशि भूषण कुमार, जयराम मंडल, नोमान अंसारी, सुबोध चौधरी, रमाशंकर कुमार, कुमार गौरव,रवि कुमार,विक्की कुमार सहित सभी सदस्य तत्पर दिखे.
एसपी आवास में टक्कर मारने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
शराब के नशा में लहरिया कट चलाते हुए थार से एसपी आवास में टक्कर मारने वाले दो आरोपित को नवगछिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित रंगरा थाना के साहू टोला भवानीपुर के गुड्डु कुमार उर्फ राघव गुप्ता, रोशन कुमार उर्फ अमन कुमार है. एसपी ने बताया कि 14 मार्च को एनएच-31 होते एक काले रंग की थार में सवार दो व्यक्ति शराब के नशे में लहरिया कट चलाते हुए जीरोमाइल के तरफ जाने के क्रम में बाए तरफ से आ रहे ट्रक में धक्का मार अनियंत्रित होकर पुलिस अधीक्षक नवगछिया के आवास एनएच-31 पर सड़क किनारे लगे लोहे के बेरिकेडिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड पार कर पुलिस अधीक्षक आवास के दक्षिणी चहारदीवारी तोड़ आवास में लगे पेड़ से टकरा कर रुक गयी. नवगछिया थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम तथा प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है