नवगछिया बाजार के चैतीदुर्गा स्थान मक्खातकिया में जेवर साफ करने के नाम पर लोग दो लाख रुपये का सोने का जेवर लेकर फरार हो गये. इस संबंध में मक्खातकिया के श्रवण यादुका के पुत्र यश यादुका ने नवगछिया थाना में लिखित शिकायत की है. यश यादुका ने बताया कि दो व्यक्ति मेरे घर पर पाउडर का प्रचार करने पहुंचे था. उक्त पाउडर से वाशिंग मसीन, बर्तन, जेवर साफ करने की बात कह कर घर में घुस आये. उन लोगों के हाथ में एक काले रंगा का बेग था. पहले उन लोगों ने भगवान कलश साफ करके दिया. दो जोड़ी चांदी का पायल लिक्विड में साफ करके दे दिया. दो महिला रंजना यादुका, कृति यादुका का सोना का जेवर पाउडर में साफ करके दे दिया. मेरी दीदी शिखा यादुका ने सोने का कंगन, दो कान की बाली, एक सोने का चेन साफ करने दिया. जेवर पाउडर में डाल दिया है. 20 मिनट के बाद जेवर को पाउडर से निकालकर धो लेना. पहले एक व्यक्ति घर निकला. बाद दूसरा व्यक्ति भी घर से फरार हो गया. जिस समय दोनों व्यक्ति घर पर जेवर साफ करने के लिए आये थे. एक अज्ञात व्यक्ति बाहर में पहरा दे रहा था. दोनो के साथ वह भी भाग गया. जेवर की कीमत ढाई से तीन लाख रुपये होगी. नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
छह उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
बिजली विभाग के कनीय अभियंता ई आलोक कुमार ने इस्माइलपुर थाना में छह उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करा जुर्माना भी लगाया है. इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के छुबकी मंडल, खगेंद्र मंडल, कारेलाल मंडल, अर्जुन यादव, ममता देवी व घनश्याम प्रसाद पर बिजली चोरी करने का मामला दर्ज कराया है. छुबकी मंडल पर 6221 रुपये, खगेंद्र मंडल पर 24256 रुपये, कारेलाल मंडल पर 7333 रुपये, अर्जुन यादव पर 7333 रुपये, ममता देवी पर 7333 रुपये व घनश्याम प्रसाद पर 8650 रुपये जुर्माना किया गया है. इस्माईलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है