– पुराने यार्ड के पास हो रहा है पिट लाइन का निर्माण, पांच सौ मीटर बन रहा है पिट लाइन- भागलपुर में मेंटेनेंस की सुविधा होने के बाद ट्रेन के टाइम टेबल में हो सकता है बदलाव
ललित किशोर मिश्र, भागलपुरअगस्त माह से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस कार्य भागलपुर में ही करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. भागलपुर रेलवे स्टेशन के पुराने यार्ड के पास पिट लाइन का निर्माण हो रहा है. पांच सौ मीटर लंबी पिट लाइन बन रही है. इसके दो माह में बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है.अभी वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस हावड़ा में होता है. इसलिए हावड़ा से आने के बाद भागलपुर स्टेशन पर यह ट्रेन खड़ी रहती है. फिर यही से हावड़ा के लिए खुलती है.भागलपुर में किसी भी तरह का कोई मेंटेनेंस कार्य नहीं होता है. इस पिट के बन जाने से बाद भागलपुर में ही मेंटेनेंस का काम होगा.
– पिट लाइन तैयार होने पर ट्रेन के वार्शिंग व मेंटेनेंस के लिए लगेंगे आधुनिक मशीन
पिट लाइन तैयार होने पर वंदे भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस व वार्शिंग करने वाली सभी आधुनिक मशीनें लगेगी. इस ट्रेन का मेंटेनेंस का कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक होता है. काराण यह सामान्य व एलएचबी कोच से पावरफुल होता है. इसके मेंटेनेंस के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जायेगा.– भागलपुर में मेंटेनेंस होने के बाद टाइम टेबल में हो सकता है बदलाव
आठ कोच वाले इस ट्रेन के उद्घाटन के पहले से ही इसके भागलपुर से खुलने के टाइम को लेकर शहरवासी को निराशा है. यहां मेंटेनेंस की सुविधा नहीं होने की वजह से टाइम टेबल स्थानीय यात्रियों के लिये उपयुक्त नहीं माना जा रहा है. अब मेंटेनेंस की सुविधा होने के बाद समय सारिणी में बदलाव की भी उम्मीद की जा रही है.– कोट
– वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस के लिए पिट लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और यह काम तेजी से किया जा रहा है. यह काम जल्द पूरा हो जायेगा. मुख्यालय की अनुमति मिलने के बाद वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस भागलपुर से शुरू हो जायेगा.मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम मालदा डिवीजनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है