ललित किशोर मिश्र, भागलपुरहावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मेंटेनेंस अब भागलपुर में होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. फिलहाल ट्रेन का मेंटेनेंस हावड़ा में किया जा रहा है. तीन माह में मेंटेनेंस में लगने वाली सभी सामान भागलपुर रेलवे स्टेशन पर इंस्टॉल कर देने की बात बतायी जा रही है. जब इस ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था, तभी से भागलपुर में ट्रेन का मेंटेनेंस किये जाने की चर्चा थी.आठ कोच वाले इस ट्रेन का मेंटेनेंस के लिए आधुनिक तरीके से होगा. यह ट्रेन भागलपुर से शाम 3:05 बजे खुलती है और रात नौ बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचती है.
– इन स्टेशनों पर रुकती है यह ट्रेन, शुक्रवार को नहीं होता है परिचालन
यह ट्रेन भागलपुर से खुलने के बाद, बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुरहाट व बोलपुर होते हुए दुमका स्टेशन पहुंचती है. इस ट्रेन की सभी कोच एसी चेयरकार है. ट्रेन के सभी कोच के द्वार ऑटोमेटिक हैं. ट्रेन में यात्रियों को नास्ता व खाना भी दिया जाता है. सप्ताह में छह दिन ट्रेन का परिचालन होता है, शुक्रवार को परिचालन नहीं होता है.
– समय सारिणी में बदलाव पर होगा विचार
ट्रेन के परिचालन के समय से ही भागलपुर के लोग इसके समय में बदलाव की मांग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि मेंटेनेंस यहां से शुरू होने के बाद समय में बदलाव किया जा सकता है. स्थानीय लोगों की मांग है कि भागलपुर से ट्रेन सुबह में चले और हावड़ा से शाम में.– कोट
– हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के भागलपुर से ही मेंटेनेंस को लेकर योजना बनायी जा रही है. अगले तीन माह में भागलपुर से मेंटेनेंस को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी और इस ट्रेन का मेंटेनेंस भगलपुर से शुरू हो जायेगा.रत्नेश कुमार, सीनियर डीएमई, मालदा डिवीजन .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है