भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक सह नगर आयुक्त शुभम कुमार ने स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत कार्यान्वित परियोजनाओं के संचालन एवं रख-रखाव को लेकर स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों एवं संवेदकों के साथ समीक्षा बैठक की. इस क्रम में निर्देश दिया गया कि सभी परियोजनाओं का मेंटेनेंस मैनुअल एक सप्ताह के अन्दर तैयार किया जाये, ताकि मैनुअल के अनुसार परियोजनाओं का मेंटेनेंस किया जा सके. बैठक में संवेदकों को अपनी-अपनी परियोजनाओं से जुड़े सभी अवयवों के मेंटेनेंस करने के लिए मानव बल एवं अन्य संसाधनों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में विशेष रूप से स्मार्ट रोड नेटवर्क के संवेदक को रोड, नाला, सोलर लाइट, पेवर ब्लॉक इत्यादि को समुचित मेंटेनेंस करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों को परियोजनाओं के अवयवों के मेंटेनेंस कार्यों का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

