13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवोत्थान एकादशी : आज चार माह के योग निद्रा से जगेंगे भगवान विष्णु, शुरू हो जायेंगे मांगलिक कार्य

एक नवंबर शनिवार को देवोत्थान एकादशी के साथ भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा से जग जायेंगे और मांगलिक कार्य शुरू हो जायेगा.

एक नवंबर शनिवार को देवोत्थान एकादशी के साथ भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा से जग जायेंगे और मांगलिक कार्य शुरू हो जायेगा. लगन के बाजार में रौनक दिखने लगी है. सर्राफा बाजार में आर्डर देने वाले ग्राहकों की भीड़ लग रही है, वहीं कपड़ा बाजार में चौगुनी बिक्री बढ़ गयी है. हालांकि अभी मौसम व विधानसभा चुनाव के कारण 30 फीसदी से अधिक कारोबार प्रभावित हो रहा है. एक नवंबर को भगवान विष्णु फिर योग निद्रा से बाहर आयेंगे. इसी के साथ पिछले पांच माह से थमी शहनाइयां गूंजने लगेंगी. शादी-विवाह का मौसम शुरू हो जायेगा. देवोत्थान एकादशी एक नवंबर को मनाये जाने के साथ लग्न की शुरुआत भी उसी दिन से हो जायेगी. पंडित समीर मिश्रा ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि का आरंभ 31 अक्तूबर शुक्रवार को रात्रि 4:02 बजे से होगा, जो एक नवंबर शनिवार को रात्रि 2:57 बजे तक रहेगा. उदया तिथि के अनुसार एक नवंबर शनिवार को देवोत्थान एकादशी होगी. दूल्हा-दुल्हन के लिए बाजार में लेटेस्ट लुक में परिधान उतारा गया दूल्हा-दूल्हन के लिए बाजार में लेटेस्ट लुक में परिधान उतारा गया है. चांदी व गोल्डन कलर में शेरवानी व दुल्हन के लिए पीला, सुनहरा, रानी कलर समेत रंग-बिरंगे लहंगे आ गये हैं. बर्तन बाजार, शृंगार प्रसाधन के सामान की भी खूब बिक्री शुरू हो गयी है. दुल्हन गारमेंट्स कारोबारी मनोज संथालिया ने बताया कि लहंगा साड़ी का क्रेज है, जो तीन से 50 हजार रुपये तक में बिक रहे हैं. साड़ी कारोबारी विकास धर्मानी ने बताया कि सिंथेटिक में वर्क साड़ी की ओर महिलाओं का रुझान है. इस बार महिलाओं को डोला सिल्क, पटोला सिल्क, बनारसी पैटर्न साड़ी, ब्राइडल लहंगा अधिक पसंद आ रहा है. ये साड़ी बेंगलुरु, सूरत से आ रही है. डोला सिल्क 1100 से लेकर 3500 रुपये, पटोला सिल्क 2000 से 5000 रुपये तक उपलब्ध है. मिक्स रंग का लहंगा भी दुल्हन व उनकी बहनों को खूब भा रहा है. थोक कपड़ा कारोबारी श्रवण बाजोरिया ने बताया कि लगन को लेकर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. 40 फीसदी कारोबार बढ़ गया है. सर्राफा व्यवसायी विशाल आनंद ने बताया कि लगन को लेकर अधिकतर लोग नौ जेवर के सेट की डिमांड कर रहे हैं. इसमें गले का नेकलेस, ईयर रिंग, कंगन, टीका, नथ, मंगल सूत्र, चैन, पायल व बिछिया आते हैं, जो पहले 50 हजार से शुरू होता था, लेकिन लगातार सोना-चांदी की कीमत तीनगुनी होने के बाद डेढ़ लाख से शुरू होकर अनलिमिटेड दाम में उपलब्ध है. शहरी लोग एंटिक ज्वैलरी पसंद कर रहे हैं. विवाह की शुभ तिथि बनारसी व मिथिला पंचांग के अनुसार नवंबर में 18, 19 20 21, 22, 23, 25, 26, 27, 29 और 30 नवंबर को विवाह की शुभ तिथि है. वहीं दिसंबर में 1, 4, 5 को फिर जनवरी में एक तिथि 29 को विवाह मुहूर्त है. फरवरी में 5, 6, 8, 15, 19, 20, 22, 25, 26 की तिथि शुभ मुहूर्त है. मार्च में 4, 9, 11, 13 विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel