10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. लोहिया पुल टू अलीगंज : तय हुआ फोरलेन ही बनेगा, एजेंसी की बहाली शुरू

तय हुआ उल्टा पुल से अलीगंज तक फोरलेन बनेगा.

-सालभर में फोरलेन बनाने के लिए 27 सितंबर को खोली जायेगी तकनीकी बिड-डीएलओ को पत्र लिखकर मांगा अमीन, सड़क की जमीन के लिए करायी जायेगी मापीलोहिया पुल से अलीगंज तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर संशय पर अब विराम लग गया है. पथ निर्माण विभाग की ओर से जारी निविदा ने साफ कर दिया है कि इस मार्ग को फोरलेन के तौर पर विकसित किया जायेगा. इसके साथ ही यह पहली बार होगा कि शहर में लोगों को फोरलेन की सुविधा मिलेगी. दरअसल, शहर में ऐसी कोई सड़क नहीं है, जो फोरलेन जितनी चौड़ी है. यह स्टेट हाइवे-19 का हिस्सा है और लोहिया पुल से एनएच-80 बाइपास तक लगभग 3.70 किलोमीटर तक लंबा है. फोरलेन निर्माण सीआरआइएफ (सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड) के तहत किया जायेगा, जिस पर कुल 50 करोड़ 17 लाख 38 हजार रुपये खर्च होंगे. अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना से शहरवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और ट्रैफिक दबाव हद तक कम होगा.

साल भर में करना होगा निर्माण पूरा

पथ निर्माण विभाग ने फोरलेन निर्माण को एक वर्ष के अंदर पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्री-बिड मीटिंग 22 सितंबर को होगी, जबकि टेक्निकल बिड 27 सितंबर को खोली जायेगी. निविदा दस्तावेज 19 से 26 सितंबर तक डाउनलोड किये जा सकेंगे और अंतिम तिथि 27 सितंबर निर्धारित की गयी है. अधिकारियों का कहना है कि अगर सब कुछ तय समय पर चलता रहा तो दुर्गा पूजा के बाद से फोरलेन निर्माण का काम आरंभ हो जायेगा.

जमीन की मापी के लिए डीएलओ से मांगा अमीन

फोरलेन बनाने के लिए सबसे बड़ी चुनौती अतिक्रमण हटाने की है लेकिन, उसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है. सड़क की जमीन का पता लगाने के लिए पथ निर्माण विभाग ने डीएलओ को पत्र लिखा है और अमीन की मांग की है, ताकि मापी से जमीन का वास्तविक पता लग सके. इधर, जमीन की जानकारी मिलने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी. वहीं, जमीन कम पड़ी तो अधिग्रहण भी की जायेगी.

बिजली एग्जीक्यूटिव को पोल-तार की शिफ्टिंग के लिए लिखा पत्र

इस 3.70 किमी लंबे मार्ग पर एलटी सहित 11 हजार व 33 हजार वोल्ट की लाइन गुजरी है. इसके पोल-तार और ट्रांसफॉर्मर को पीछे शिफ्ट करने के लिए पत्र लिखा गया है और

तीन साल में मिला दूसरा काम

पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर के पास पिछले तीन सालों से कोई काम नहीं मिला था. यह दूसरा काम फोरलेन का मिला है. इससे पहले हवाई अड्डा के डेवलपमेंट का कार्य चार करोड़ से करने के लिए मिला था.

कोट

लोहिया पुल से अलीगंज तक सड़क फोरलेन ही बनेगी. इसके लिए निविदा जारी कर दी गयी है. संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा गया है. जल्द काम शुरू करने की तैयारी है.

अरविंद गुप्ता, कार्यपालक अभियंतापथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel